सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Air pollution is triggering diabetes in 3.2 million people each year

New study quantifies the link between smoggy air and diabetes


एक अभिनव अनुमान  के अनुसार बरस २०१६ में दुनियाभर में कुल मिलाकर डायबिटीज (जीवनशैली रोग मधुमेह )के बत्तीस लाख नए मामले दर्ज़ किए गए। 

हमारी हवा में मंडराते तैरते ठोस सूक्ष्म कण हवा की गुणवत्ता को पलीता लगाते रहें  हैं चाहे फिर वह सीएनजी हो या पेट्रोल और डीज़ल चालित वाहन ,धुंआ उगलती किसी उद्योग की चिमनी हो या फ़िर हमारी हवा में सम्पन्न रासायनिक क्रियाओं से व्युत्पन्न पार्टिकुलेट फाइन मैटर। 

मुद्दा ये नहीं है इनमें से कौन एक स्रोत ज्यादा कुसूरवार है ,मुद्दा हवा की छीजती गुणवत्ता के फलस्वरूप पर्यावरणी रोगों की नै सौगात :मधुमेह से जुड़ा है। 
लगातार बने रहने वाले हृद रोगों एवं शक़्कर की बीमारी डायबिटीज का संबंध वायु में पसरे प्रदूषकों से साइंस न्यूज़ पहले भी बतला   चुका है।

ताज़ा संदर्भित अध्ययन इसका संख्यात्मक (मात्रात्मक )कयास भर प्रस्तुत करता है  . युद्ध काल में अपने देश अमरीका की सैन्य सेवा करने वाले पुराने सिपाहियों सैन्य दिगज्जो की तकरीबन एक दशक तक जांच पड़ताल कर लेने  के बाद ही ये कयास लगाए गए हैं के इनमें से कितनों को जीवन शैली रोग मधुमेह का खतरा बढ़ चुका है। 
भूमंडलीय स्तर पर संपन्न अन्य अध्ययनों का भी इन अनुमानों तक पहुँचने के लिए इस्तेमाल किया गया है। अमरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा के अलावा हवा की गुणवत्ता की निगहबानी करने वाली संस्था अमेरिकन एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी से भी वायु के गुणवत्ता से संबंधित आँकड़े  जुटाए गए हैं। 

विज्ञान पत्रिका 'लांसेट प्लेनेटरी हेल्थ' ने जुलाई में ही यह कयास प्रस्तुत किया है :

"भूमंडलीय स्तर पर डायबिटीज के कुल १४ फीसद नए मामलों के लिए वायु 

प्रदूषण को निशंक जिम्मेवार ठहराया जा सकता है। "
बेशक इस जीवन शैली रोग के खतरे के वजन को  बढ़ाने में वंशावली ,खानपान ,हमारी सक्रियता या अक्रियता (निठल्लापन ),परिवारों में रोग का पूर्ववृतान्त भी भागेदारी करता ही है। 
इन तमाम बातों के चलते विश्वस्वास्थ्य संगठन के एक आकलन के अनुसार फिलवक्त दुनियाभर में ४२ करोड़ बीसलाख लोग (४२२ मिलियन )इस जीवन शैली रोग के साथ तालमेल बिठाने में मशगूल हैं इसका प्रबंधन दिन रात करते हैं। 
१९८० में कुलमिलाकर  दस करोड़ अस्सी लाख लोग ही इसकी चपेट में थे। 
बिला शक वायु  प्रदूषण  से भी जुड़ी है मधुमेह की नव्ज़ :

 इस तथ्य की पुष्टि पाक -भारत -चीन में प्रदूषण  के अनुरूप ही प्रदूषण संबंधी मधुमेह की बढ़ी हुई दर शेष देशों से बढ़त बनाये हुए है।
जबकि उत्तरी अमरीका में भी अपेक्षाकृत स्वच्छ वायु के रहते भी यह दर ज्यादा बनी हुई है (जिसकी इतर वजहें भी वहां मौजूद हैं )खाये पिए अघाये लोगों का मुल्क है अमरीका।                   
Air pollution caused 3.2 million new cases of diabetes worldwide in 2016, according to a new estimate.

Fine particulate matter, belched out by cars and factories and generated through chemical reactions in the atmosphere, hang around as haze and make air hard to breathe. Air pollution has been linked to chronic conditions such as heart disease and diabetes (SN: 9/30/17, p. 18), but this study is one of the first attempts to quantify the connection for diabetes. Researchers tracked 1.7 million U.S. veterans for almost a decade to assess their risk of developing diabetes. They also used data from global studies on diabetes risk, as well as air quality data from the U.S. Environmental Protection Agency and NASA, to create equations that analyzed the connection between air pollution exposure and diabetes globally.

The new estimate, reported in July in The Lancet Planetary Health, holds air pollution responsible for about 14 percent of new cases of diabetes worldwide. Factors such as genetics, weight, activity level and diet also influence the risk of the disease, which is on the rise globally. (The World Health Organization estimates that 422 million people now live with type 2 diabetes — up from 108 million in 1980.)
The burden isn’t the same around the globe: Unsurprisingly, countries with high pollution levels, such as Pakistan, India and China, also have especially high rates of air pollution-linked diabetes. The United States, which now has comparatively clean air, is also high on the list.

Reference :https://www.sciencenews.org/article/air-pollution-triggering-diabetes-in-millions-each-year?tgt=nr

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

You are as old as your feet (HIndi ): *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए)

  *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए) मुझे आज उपरोक्त संदर्भ में एक समझने लायक लेख मिला। मैं तो रोज कम से कम 45 मिनट लगातार पैदल चलता हूं जो मेरे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है व यही सीनियर सिटीजन्स हेतु सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इस लेख में पैदल चलने के और भी फायदे बताए हैं। मैं पैरों के नर्व्स और वेंस के लिए स्ट्रेच एक्सरसाइज़ में अलाली कर लेता था, जो अब नही करूँगा। क्योंकि पिंडली को कुछ लोग इसमें नर्व्स और वेंस के कारण इसे छोटा दिल जो कहते हैं। शायद ये लेख आपको भी उचित लगे। मनोहर गजपल्ला *बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है !  अपने पैरों को सक्रिय और मजबूत रखें !!* जैसे-जैसे हम साल ढलते जाते हैं और रोजाना बूढ़े होते जाते हैं, हमारे पैर हमेशा सक्रिय और मजबूत बने रहने चाहिए। जैसा।  हम लगातार बूढ़े हो रहे हैं / वृद्ध हो रहे हैं, हमें  बालों के भूरे (या) त्वचा के झड़ने (या) झुर्रियों से डरना नहीं चाहिए। दीर्घायु के संकेतों में, जैसा कि अमेरिकी पत्रिका "रोकथाम" द्वारा सारांशित किया गया है, मजबूत पैर की मांसपेशिय...

COVID Vaccines for Kids 12 to 15: Your Biggest Fears Addressed by Experts

  Many parents are hesitant, so we asked doctors to weigh in on the most common concerns. Now that a  COVID-19 vaccine  has been green-lighted for children 12 and older, many parents are wondering whether it's safe or even necessary to get their teens vaccinated. Experts in pediatrics,  infectious disease , and childhood immunization insist the science is clear: the benefits far and away outweigh any risks. But what about allergies? What about long-term effects? Why not wait and see? There are plenty of opinions in the blogosphere and on social media about childhood vaccines in general and COVID-19 specifically. Unfortunately, the naysayers are often guided by faulty information or a misunderstanding of the science, expert say.  vaccine for kids Days after the US Food and Drug Administration (FDA) expanded emergency use of the Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine for kids ages 12 to 15, an advisory panel to the US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) rec...