सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जबकि पुरुष भी होते हैं बाँझ

सार -संक्षेप :यदि कोई मर्द अपनी स्त्री के साथ सहवास के बाद निरनतर एक बरस की कोशिश के बाद भी  बाप बनने का सुख न प्राप्त कर सके तो उसे मर्दों में पाए जाने वाले 'बांझपन' से ग्रस्त बतलाया जाता है। 

मर्दों में यह बांझपन  कई वजहों से हो सकता है मसलन :

(१ )अंडकोषों में भौतिक दोष 

(२ )शुक्राणु (spermatazoan )यानी परिपक्व पुरुष प्रजनन कोशिका जिसमें अन्य कोशिकाओं की मानिंद ही एक केंद्रीय भाग होता है जिसके गिर्द कोशीय पदार्थ रहता है। उन नालियों का अवरुद्ध होना जिनमें से होकर यह शुक्राणु  सहवास  के शिखर क्षणों में शिश्न से बाहर आता है.

(३ )हार्मोन सम्बन्धी गड़बड़ियां (मनुष्य में पुरुष और स्त्री हारमोन दोनों ही रहते हैं मर्दों में पुरुष हारमोन अधिक रहता है औरतों में स्त्री हारमोन। )

(४ )पूर्व वृत्तांत उच्च ज्वर या मम्प्स का (गलसुआ )लार ग्रंथियों की सोजिश से ताल्लुक रखने वाला एक विषाणु  से पैदा ( Contagious viral infection of parotid glands also called Salivary Glands)नौनिहालों को होने वाला एक संक्रमणशील रोग लार ग्रंथियों का जिसमें गर्दन सूज जाती है का पूर्व  वृतांत या इतिहास  होना।  

(५ )प्रजनन संबंधी आनुवंशिक दोष 

( ६ )जीवन शैली और हमारा पर्यावरण मसलन कुछ लोगों को धूम्रपान ,तम्बाकू अन्य नशीले मादक  पदार्थों की लत आदिक जो शुक्र  की गुणवत्ता उसकी मर्दानगी को कम कर सकते है। 

ऐसा नहीं है के सिर्फ मर्दों में ही बांझपन होता है अलबत्ता कुल मामलों में मर्दों की हिस्सेदार एक तिहाई तथा इतनी ही औरतों की रहती है। कई मर्तबा बांझपन की वजह का पता ही नहीं चलता कोई वजह से इसकी पकड़ में नहीं आ पाती। 

अलबत्ता बांझपन एक ग्लोबल समस्या है जिसके समाधान के लिए अब अधुनातन फर्टिलिटी क्लिनिक हैं। शल्य चिकित्सा है। परखनाली  गर्भाधान है ,धाय -माँ या किराए की कोख है।अनेक समाधान हैं। एक दूसरे को दोषी ठहराना गंवारपन है अभिज्ञता है।

विशेष :भारत जैसे विकासशील देशों में आज भी अजीबो -गरीब हरकतें, क्रूर सामाजिक व्यवहार तानाकशी संतान हीनता के मामलों में अक्सर देखी   जाती है।यहां भी मर्द बढ़चढ़ कर हांकता है ज़मीन से कटा हुआ मर्द कुछ भी कर सकता है। यहां एक ऐसी ही रिपोर्ट इस लघु आलेख के साथ नथ्थी है। कृपया पढ़िए :   




Summary

Infertility is a term doctors use if a man hasn't been able to get a woman pregnant after at least one year of trying. Causes of male infertility include
  • Physical problems with the testicles
  • Blockages in the ducts that carry sperm
  • Hormone problems
  • A history of high fevers or mumps
  • Genetic disorders
  • Lifestyle or environmental factors
About a third of the time, infertility is because of a problem with the man. One third of the time, it is a problem with the woman. Sometimes no cause can be found.
If you suspect you are infertile, see your doctor. There are tests that may tell if you have fertility problems. When it is possible to find the cause, treatments may include medicines, surgery, or assisted reproductive technology. Happily, many couples treated for infertility are able to have babies.
NIH: National Institute of Child Health and Human Development

चार साल से नहीं हो रहा था बच्चा, गुस्साए पति ने दूसरी मंजिल से पत्नी को नीचे फेंका

पति हिजबुर्रह्मान उर्फ़ शब्बू ने तमंचे की बट से पीड़िता के सिर पर वार किया और उसे छत से नीचे फेंक दिया था. छत से नीचे फेंके जाने पर विवाहिता के पैर और हाथ की हड्डी टूट गई.


जबकि पुरुष भी होते हैं बाँझ। बाकायदा पुरुष बांझपन का पता एक स्खलन में मौजूद शुक्राणुओं की संख्या ,गुणवत्ता ,मोटिलिटी से आसानी से लग जाता है। महिआलों में डिम्ब वाहिकाएं अवरुद्ध हो सकतीं हैं। कुछ को एक से बहुत ज्यादा ह्यमेंन एग हर माह बनते तो हैं लेकिन सर्वाइव एक भी नहीं करता। इसका कारण एक लाइलाज बीमारी पोलिसिस्टिक फाइब्रोसिस होती है। जो हो फर्टिलिटी क्लिनिक में पूरी जांच के बाद सिस्टिक फाइब्रोसिस को छोड़ बाकी समस्याओं का निदान और समाधान आज दोनों उपलब्ध हैं। 
विश्व रिकॉर्ड है गर्भाधान से बाहर ग्लास की तस्तरी में एम्बियों को पनपा कर रोपने के बाद नवजातों का  अष्टक आज आबाद है लेकिन वे दम्पति ईसाई हैं कांग्रेस के लाडले मुसलमान नहीं हैं। 

ये कांग्रेस की तुष्टिकरण नीतियों का दोष है जिसने आज मुस्लिम समाज को सामाजिक हाशिये के पायदान की सबसे निचली सीढ़ी पर बरसों बरस बनाये रखा है और आज भी छिटकती है इनके अग्रगामी होने पर। 
चार साल से नहीं हो रहा था बच्चा, गुस्साए पति ने दूसरी मंजिल से पत्नी को नीचे फेंका
सांकेतिक तस्वीर
News18 Uttar Pradesh
Updated: November 20, 2018, 9:32 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक विवाहिता को चार साल तक बच्चा न होने पर उसके पति ने घर की दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं देर रात पुलिस ने आरोपी पति को तीन तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इन तमंचों को इस्तेमाल पत्नी को डराने के लिए करता था. पीड़ित महिला के भाई ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गलशहीद थाना छेत्र के असालतपुरा इलाके की है. यहां विवाहिता अंजुम की शादी हिजबुर्रह्मान उर्फ़ शब्बू से चार साल पहले हुई थी. शादी के चार साल तक उसे कोई संतान नहीं हुई तो घर में आए दिन उसके साथ मारपीट शुरू हो गई. आए दिन उसे पीटा जाने लगा और साथ ही मायके से पैसे लाने पर दबाव बनाया जाने लगा. रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे बच्चे को लेकर एक बार फिर घर में विवाद शुरू हो गया था. जिसके बाद पति हिजबुर्रह्मान उर्फ़ शब्बू ने तमंचे की बट से पीड़िता के सिर पर वार किया और उसे छत से नीचे फेंक दिया था. छत से नीचे फेंके जाने पर विवाहिता के पैर और हाथ की हड्डी टूट गई.

क्षेत्राधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि महिला को मकान की दूसरी मंजिल ने नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जिसमें बच्चा न होने की वजह सामने आई है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है, उसके पास से तीन तमंचे भी बरामद हुए हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

You are as old as your feet (HIndi ): *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए)

  *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए) मुझे आज उपरोक्त संदर्भ में एक समझने लायक लेख मिला। मैं तो रोज कम से कम 45 मिनट लगातार पैदल चलता हूं जो मेरे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है व यही सीनियर सिटीजन्स हेतु सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इस लेख में पैदल चलने के और भी फायदे बताए हैं। मैं पैरों के नर्व्स और वेंस के लिए स्ट्रेच एक्सरसाइज़ में अलाली कर लेता था, जो अब नही करूँगा। क्योंकि पिंडली को कुछ लोग इसमें नर्व्स और वेंस के कारण इसे छोटा दिल जो कहते हैं। शायद ये लेख आपको भी उचित लगे। मनोहर गजपल्ला *बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है !  अपने पैरों को सक्रिय और मजबूत रखें !!* जैसे-जैसे हम साल ढलते जाते हैं और रोजाना बूढ़े होते जाते हैं, हमारे पैर हमेशा सक्रिय और मजबूत बने रहने चाहिए। जैसा।  हम लगातार बूढ़े हो रहे हैं / वृद्ध हो रहे हैं, हमें  बालों के भूरे (या) त्वचा के झड़ने (या) झुर्रियों से डरना नहीं चाहिए। दीर्घायु के संकेतों में, जैसा कि अमेरिकी पत्रिका "रोकथाम" द्वारा सारांशित किया गया है, मजबूत पैर की मांसपेशिय...

COVID Vaccines for Kids 12 to 15: Your Biggest Fears Addressed by Experts

  Many parents are hesitant, so we asked doctors to weigh in on the most common concerns. Now that a  COVID-19 vaccine  has been green-lighted for children 12 and older, many parents are wondering whether it's safe or even necessary to get their teens vaccinated. Experts in pediatrics,  infectious disease , and childhood immunization insist the science is clear: the benefits far and away outweigh any risks. But what about allergies? What about long-term effects? Why not wait and see? There are plenty of opinions in the blogosphere and on social media about childhood vaccines in general and COVID-19 specifically. Unfortunately, the naysayers are often guided by faulty information or a misunderstanding of the science, expert say.  vaccine for kids Days after the US Food and Drug Administration (FDA) expanded emergency use of the Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine for kids ages 12 to 15, an advisory panel to the US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) rec...