सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Seems to be symptoms of Bipolar Illness ... (HINDI )

सपने में दिखा नाग, युवती ने रचाया विवाह, बोली- मैं नागिन बनना चाहती हूं


 | Navbharat TimesUpdated: 16 Sep 2020, 10:32:48 AM
हमारा मानना है यह मनोरोग का मामला है युवती हिस्टीरिया का शिकार हो सकती है बाइपोलर इलनेस का भी। ऐसा दावा मैं अपने बरसों बरस ऐसे ही मनोरोगियों के लक्षण देखने गुनने पढ़ने समझने के बाद कर रहा हूँ। मनोविज्ञान के स्तर पर यह अटेंशन सीकिंग व्यवहार है उपेक्षिता की अपनी और ध्यान खींचने की कोशिश है हिस्टीरिया का दौरा है जो एक मॉडिफाइड ईसीटी से ठीक हो जाएगा। सवाल यही है बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे ?शुद्ध साई -कोटिक फीचर्स हैं इस युवती के। इसे इलाज़ की एंटी -साई -कोटिक ,न्यूरोलेप्टिक ,एंटी -ऑब्सेसिव ड्रग्स की जरूरत है।निदान के लिए इसे निकटस्थ परासिया तहसील मनोरोग केंद्र ले जाया जाए। यही फौरी जरूरत है।क्या छिंदवाड़ा जिले के इस कस्बे में एक भी युवक पढ़ा लिखा नहीं है जो ऐसी पहल को आगे आये ?हमारा मानना है युवती को आया लोकलुभाउ स्वप्न एक ट्रिगर हो सकता है मनोरोग का कारण नहीं इसके बीज हमारे जीवनखण्डों हमारे परिवेश में रचे बसे हो सकते है। वीरेंद्र शर्मा ,साइंस कम्युनिकेटर   
छिंदवाड़ा के परासिया तहसील के अंतर्गत धमनिया गांव में कोरोना महामारी के बीच हजारों लोग एक तमाशे को देखने के लिए इकट्ठा हो गए थे। गांव की एक युवती दावा कर रही थी कि उसके सपने में नाग देवता आए हैं और उन्होंने मुझसे शादी करने के लिए कहा। युवती दुल्हन बन कर नाग देवता से शादी रचाने के लिए तैयार थी। युवती का दावा था कि तुम लोग शांत हो जाओ मेरे पति खुद यहां आएंगे। युवती इस दौरान जम कर अंधविश्वास के नाम पर नाटक करती रही। अब इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ऐसी चीजों की कतई पुष्टि नहीं करता है।

छिंदवाड़ा में अंधविश्वास के नाम पर नाटक, नाग से युवती की शादी देखने के लिए उमड़ी भीड़


सपने में आए हैं नाग देवता


छिंदवाड़ा जिले के धमनिया गांव की युवती लगातार अपने घर वालों और ग्रामीणों के समक्ष यह दावा कर रही थी कि नाग देवता हमारे सपने में आए हैं। वो मुझसे शादी करना चाहते हैं। इसके बाद दुल्हन के रूप में युवती गांव स्थित एक मंदिर के पास पहुंच गई और नागिन की तरह लहराने लगी। युवती को एक महिला पकड़ कर खड़ी थी और वह नागिन की तरह झूम रही थी। कुछ देर तक वह कहती रही है कि शादी के लिए नाग देवता यहां आएंगे।

गांव की युवती नाग देव से शादी करने जा रही है, इस बात की खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई। युवती के मंदिर पहुंचते ही हजारों लोग इस तमाशे को देखने के लिए वहां पहुंच गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जम कर धज्जियां उड़ीं। अंधविश्वास के इस नाटक को लोग खड़े होकर चिलचिलाती धूप में देखते रहे। वहीं, युवती अलग-अलग दावे करती रही।

दुल्हन बनीं युवती घंटों मंदिर परिसर में नाग देव के आने का इंतजार करती रही। लोग जब उससे पूछते कि वह कब आएंगे। युवती बस यहीं जवाब देती थी कि आप लोग शांत हो जाइए, वो आ जाएंगे। बीच-बीच में वह मंदिर परिसर से निकल कर सड़क की तरफ जाती थी। कहती थी कि वो आ रहे थे, लेकिन लोग रास्ते काट रहे हैं। युवती के लिए उसके घर वालों ने मंडप भी तैयार किया था।

मैं नागिन बनना चाहती हूं




युवती का कहना है कि मैं नागिन बनना चाहती हूं। बचपन से ही मैं ऐसी थी, लेकिन मेरे घर के लोग इस रूप के पहचान नहीं पाए। नाग देव ही हमारे पति हैं। वह जरूर मेरे पास आएंगे। वो इच्छाधारी नागर हैं। वहीं, युवती की बातों को सुन कर वहां मौजूद लोग भी भौंचक्क थे। लेकिन वह नाग देव से शादी के लिए अड़ी थी।
घंटों तक धमनिया गांव में अंधविश्वास का यह खेल चलता रहा। युवती दावा करती रही कि वह आ रहे हैं। घंटों इंतजार के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ, तो वह ऐसी ही अग्नि को साक्षी मान कर मंडप में सात फेरे लिए हैं। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं, युवती अभी भी अपने दावे पर कायम है।

सात फेरे लिए



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

You are as old as your feet (HIndi ): *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए)

  *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए) मुझे आज उपरोक्त संदर्भ में एक समझने लायक लेख मिला। मैं तो रोज कम से कम 45 मिनट लगातार पैदल चलता हूं जो मेरे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है व यही सीनियर सिटीजन्स हेतु सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इस लेख में पैदल चलने के और भी फायदे बताए हैं। मैं पैरों के नर्व्स और वेंस के लिए स्ट्रेच एक्सरसाइज़ में अलाली कर लेता था, जो अब नही करूँगा। क्योंकि पिंडली को कुछ लोग इसमें नर्व्स और वेंस के कारण इसे छोटा दिल जो कहते हैं। शायद ये लेख आपको भी उचित लगे। मनोहर गजपल्ला *बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है !  अपने पैरों को सक्रिय और मजबूत रखें !!* जैसे-जैसे हम साल ढलते जाते हैं और रोजाना बूढ़े होते जाते हैं, हमारे पैर हमेशा सक्रिय और मजबूत बने रहने चाहिए। जैसा।  हम लगातार बूढ़े हो रहे हैं / वृद्ध हो रहे हैं, हमें  बालों के भूरे (या) त्वचा के झड़ने (या) झुर्रियों से डरना नहीं चाहिए। दीर्घायु के संकेतों में, जैसा कि अमेरिकी पत्रिका "रोकथाम" द्वारा सारांशित किया गया है, मजबूत पैर की मांसपेशिय...

बहुगुणा तुलसी :आप भी आज़माएँ

उपलब्ध सनातन भारतीय संस्कृति में विष्णु प्रिया तुलसी का जहां आध्यात्मिक महत्व है वहीँ तुलसी के औषधीय गुण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसकी एक ताज़ा झलक यहां प्रस्तुत है : विटामिन A ,D लौह तत्व आयरन के अलावा तुलसी जल  घुलने न घुलने वाले दोनों  प्रकार के खाद्य रेशों से लबालब है। आवश्यक खनिज लवणों एवं विटामिनों का एक समहू (एंटीऑक्सीडेंट्स )तुलसी में मौजूद हैं। एक और जहां पांच तुलसियों का सत आपके लिए बाज़ार में सहज सुलभ है वहीँ काढ़े की तरह ग्रीन टी की तरह आप घर में भी दो कप शुद्ध  जल में दो तीन मिनिट तुलसी को मंदी आंच पर उबाला दे छानकर  पी सकते हैं स्वादानुसार एक चम्मच शुद्ध शहद भी इस गुनगुने जल में मिलाकर आप इसे सुबह की चाय  का बढ़िया विकल्प बना सकते हैं।  कब्ज़ की बेहद आमफहम समस्या से निजात दिलवाएगा आपको ये घर में तैयार टॉनिक। पहले आज़माएँ फिर विश्वास करे।हाज़िम है यह सुबह का टॉनिक खाली पेट लेते रहें।  खून में थक्का बनने को मुल्तवी रखेगा ये तुलसी सार। उच्च रक्त चाप और परि-हृदय धमनी रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए रामबाण साबित होगा।  शरीर से विष को निकाल बाहर...