सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

WHAT IS A TOKAMAK?(HINDI ALSO )



Visualization courtesy of Jamison Daniel, Oak Ridge Leadership Computing Facility (Click to view larger version...)
Visualization courtesy of Jamison Daniel, Oak Ridge Leadership Computing Facility
Power plants today rely either on fossil fuels, nuclear fission, or renewable sources like wind or water. Whatever the energy source, the plants generate electricity by converting mechanical power, such as the rotation of a turbine, into electrical power. In a coal-fired steam station, the combustion of coal turns water into steam and the steam in turn drives turbine generators to produce electricity.

बिजली  उत्पादक संयंत्र (पावर प्लांट्स) वर्तमान में या तो जीववशेषी ईंधन (फॉसिल फ्यूल्स) से काम कर रहें हैं या संवर्धित विखंडनीय ईंधन फिसाइल मटेरियल से ,गैर -परम्परागत नवीनीकरण योग्य ऊर्जा स्रोत पवन ऊर्जा के साथ -साथ जल में समाहित ऊर्जा का भी दोहन कर पहले स्टीम (भाप) फिर भाप से एक पहिये को घुमाकर बिजली पैदा कर रहें हैं यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करके। फ्यूज़न पावर कल  तक दूर की कौड़ी फेंकने जैसा ही लगता था। हालात अब करवट ज़रूर ले रहें हैं लेकिन अभी भी गुंजाइश है आधे दशक से दो दशक तक का फासला तय किया जाना इस सफर में अभी भी बकाया है.श्री गणेश होने जा रहा है।  

The tokamak is an experimental machine designed to harness the energy of fusion. Inside a tokamak, the energy produced through the fusion of atoms is absorbed as heat in the walls of the vessel. Just like a conventional power plant, a fusion power plant will use this heat to produce steam and then electricity by way of turbines and generators.


टोकामक उस प्राविधि संलयन युक्ति (फ्यूज़न रिएक्टर )को कहा जा सकता है जो हलके परमाणुओं के जमा जोड़ से अपेक्षतया हलके से थोड़ा भारी तत्व पैदा कर , प्रकार पैदा हुई ताप ऊर्जा  संजोये रखके भाप बनाएगा।भाप से फिर वही टरबाइन और जेनरेटर चलेगें।   फिलाल के लिए इस विषय (फ्यूज़न )में इतना ही।यूं समझ लें सितारों की ये एटमी भट्टी जैसा है।  

The heart of a tokamak is its doughnut-shaped vacuum chamber. Inside, under the influence of extreme heat and pressure, gaseous hydrogen fuel becomes a plasma—the very environment in which hydrogen atoms can be brought to fuse and yield energy. (You can read more on this particular state of matter here.) The charged particles of the plasma can be shaped and controlled by the massive magnetic coils placed around the vessel; physicists use this important property to confine the hot plasma away from the vessel walls. The term "tokamak" comes to us from a Russian acronym that stands for "toroidal chamber with magnetic coils."


यह  इमरती या डो-नट की शक्ल का  वृहद् तामझाम होगा एक ऐसा वेक्यूम चैंबर (निर्वात कक्ष )सरीखा होगा जिसके गिर्द चुंबकीय कुंडलियां होंगी। मक़सद हाड्रोजन ईंधन को १० करोड़ सेल्सियस के गिर्द फूंककर अति - उत्तप्त प्लाज़्मा बनाना है। इस प्लाज़्मा को चैंबर की  दीवारों से परे बनाये रहना है गुरुतर चुंबकीय बलों की मदद से।प्रशीतित सुपर कंडक्टिंग मेग्नेट्स ये करिश्मा कर दिखाएँगे। जो अतिरिक्त कौशल की मांग रखता है। टोरॉइडल या रिंग के आकार की यहां एक गुरुतर कोर को मेग्नेटिक कॉइल्स (चुंबकीय कुंडलियां )घेरे रहतीं हैं। यही टोकामक का यहां अर्थ है जो एक रुसी भाषा का शब्द प्रयोग है।  

First developed by Soviet research in the late 1960s, the tokamak has been adopted around the world as the most promising configuration of magnetic fusion device. ITER will be the world's largest tokamak—twice the size of the largest machine currently in operation, with ten times the plasma chamber volume.

See the Machine section for more on the Tokamak and its components

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI )

JAN 12 FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI ) यह आकस्मिक नहीं है गत एक पखवाड़े में अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था एफडीए ने आग्रहपूर्वक इस चेतावनी को दोहराया है ,बलपूर्वक सिफारिश भी की है के आइंदा केवल अठारह साल से ऊपर आयुवर्ग को ही सर्दीजुकाम फ्ल्यू में दी जाने वाली उन दवाओं को दिया जाए नुश्खे में लिखा जाए जो ओपिऑइड्स युक्त हैं। कुछ दवाओं के नाम भी गिनाये हैं जिनमें कोडीन ,हाइड्रोकोडॉन ,ट्रामाडोल आदि शामिल हैं।  किसी भी आयुवर्ग के बालकों के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल से  नुकसानी  फायदे से बहुत ज्यादा उठानी पड़  सकती है।लत पड़ जाती है इन दवाओं की  और बच्चे जल्दी ही इन दवाओं के अभ्यस्त हो सकते हैं दुरूपयोग  हो सकता है इन दवाओं का ओवर डोज़ भी ली जा सकती है जिससे अमरीका भर में बेशुमार मौतें आदिनांक हो चुकीं हैं यहां तक के अंगदान बे -हिसाब हुआ है। ऑर्गन डोनर्स जैसे बारिश में गिरे हों। क्योंकि ये शव हैं उन देने वालों के  जो   कथित वैध -ओपिऑइड्स दवाओं की ओवरडोज़ के ग्रास बने। दरअसल ओपिऑइड्स (मार्फीन जैसे पदार्थ )हमा...

Demand for vitamins, zinc supplements soars in second wave. Do they help prevent Covid-19?

  There has been a spurt in panic buying of these supplements in the second wave. Multivitamins do act as antioxidants and build immunity. Here is what experts say ADVERTISEMENT Abhishek De New Delhi May 21, 2021 UPDATED: May 21, 2021 12:47 IST Several minerals and vitamins have antioxidant, immunomodulatory and antimicrobial properties (Representational/Getty images) Vitamin C, D and zinc supplements have been flying off the shelves of pharmacies as a raging second wave of Covid-19 has led to a spike in demand for immunity boosters. So much so that there are reports of several cities witnessing a shortage of the over-the-counter supplements that are taken for general well-being. Experts IndiaToday.in spoke to said multivitamins do act as antioxidants and build immunity  but there is no substantial evidence  to prove that they help prevent Covid-19. The spurt in panic buying of these supplements is also sometimes driven by unproven social media messages that they boost im...