सपने में दिखा नाग, युवती ने रचाया विवाह, बोली- मैं नागिन बनना चाहती हूं Muneshwar Kumar | Navbharat Times Updated: 16 Sep 2020, 10:32:48 AM हमारा मानना है यह मनोरोग का मामला है युवती हिस्टीरिया का शिकार हो सकती है बाइपोलर इलनेस का भी। ऐसा दावा मैं अपने बरसों बरस ऐसे ही मनोरोगियों के लक्षण देखने गुनने पढ़ने समझने के बाद कर रहा हूँ। मनोविज्ञान के स्तर पर यह अटेंशन सीकिंग व्यवहार है उपेक्षिता की अपनी और ध्यान खींचने की कोशिश है हिस्टीरिया का दौरा है जो एक मॉडिफाइड ईसीटी से ठीक हो जाएगा। सवाल यही है बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे ? शुद्ध साई -कोटिक फीचर्स हैं इस युवती के। इसे इलाज़ की एंटी -साई -कोटिक ,न्यूरोलेप्टिक ,एंटी -ऑब्सेसिव ड्रग्स की जरूरत है।निदान के लिए इसे निकटस्थ परासिया तहसील मनोरोग केंद्र ले जाया जाए। यही फौरी जरूरत है।क्या छिंदवाड़ा जिले के इस कस्बे में एक भी युवक पढ़ा लिखा नहीं है जो ऐसी पहल को आगे आये ? हमारा मानना है युवती को आया लोकलुभाउ स्वप्न एक ट्रिगर हो सकता है मनोरोग का कारण नहीं इसके बीज हमारे जीवनखण्डों हमारे परिवेश में रचे बसे हो स...