PROACTIVE -Physiotherapy and Osteopathy Centre Prime Hospital and Orhto Centre ,Sector -30 ,Faridabad -121 003
PROACTIVE -Physiotherapy and Osteopathy Centre Prime Hospital and Orhto Centre ,Sector -30 ,Faridabad -121 003
M(98105 78680 /98 18494 769 )
अपने लघु कलेवर में एक बड़ा अस्पताल और भौतिक - चिकित्सा केंद्र है छोटी -छोटी अस्थियों की पड़ताल करने वाली ओस्टेओपेथी चिकित्सा पद्धति भी यहां उपलब्ध है जो छोटी से छोटी अस्थि की मार्फ़त सभी अंगों की पड़ताल करने वाली सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति कही जा सकती है।भौतिक चिकित्सा का तो यह अप्रतिम आलादर्ज़े का केंद्र है ऐसा मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव से कह सकता हूँ।
भौतिक विज्ञानों के लोकप्रिय हिंदी लेखन की विधा से मुक्त रूप जुड़ा रहा हूँ ,मैं, एक मुक्त पत्रकार कर्म करने वाले स्वास्थ्य विज्ञान संचारक के बतौर।
आकस्मिक रूप से मुंह के बल गिर जाने के बाद मैं अपना बाया कांधा अंदरूनी तौर पर जख्मी कर बैठा हूँ। 'टॉर्न शोल्डर मसल' डायग्नोज़ हुआ है। इसी सिलसिले में एक पेशेंट के बतौर मेरा इस अस्पताल में आना हुआ। मैंने गत दो माह के अपने अनुभव में देखा यहां के चिकित्सक अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव जी गुप्ता M.S. हों या भौतिक - चिकित्सा के माहिर डॉक्टर शरद गोयल साहब मरीज़ के साथ यहां एक रिश्ता बनता है डॉक्टर का।
आत्मीय मुस्कान ही आधा तो मरीज़ को रोगमुक्त कर देती है।
भौतिक चिकित्सा तो फिर स्पर्श चिकित्सा के पार चली आती है सिलकिन गोल्ड स्पर्श लिए। परसनल टच मैटर्स हेयर. डॉ. शरद गोयल जी की उंगलियों का जादू सर चढ़के बोलता है।
मैं अपने मुक्त पत्रकारिता कर्म ,रेडियो वार्ताकार के रूप में दिलचस्पी रखने के अलावा महाविद्यालय स्तरीय अध्यापन से जुड़ा रहा हूँ। हरियाणा के विश्वविद्यालय संकुल के एक दर्जन भर कॉलिजीज़ में मैं ने १९६७ से २००५ तक अध्यापन कार्य किया है भौतिकी के व्याख्याता के बतौर।
ईमानदार रहते हुए कह सकता हूँ मेरे पास सिर्फ मार्क्स हैं। चल अचल कैसी भी सम्पत्ति नहीं है अलबत्ता देवी सरस्वती मेहरबान रही आई हैं मैं पूरे नंबर दूंगा फरीदाबाद स्थित इस छोटे से अस्पताल के फिराक दिल चिकित्सकों को कर्मठ समर्पित डॉक्टर राजीव गुप्ता , डॉक्टर शरद गोयल जी को जो दोनों ही उम्र का भी पूरा पूरा लिहाज़ रखते हुए आगे बढ़ के अभिवादन करते हैं मरीज़ का।
आदमी गुड़ न दे न सही गुड़ जैसी बात तो कहे। यहां आपको दोनों मिलेंगें।
मेरी रेटिंग्स में छ : सितारा से ऊपर का कर्मठ भाव है यहां। सुतराम !मैं इस केंद्र के इसी तरह सेवा करके तरक्की करते रहने की कामना करता हूँ।
हरेकृष्ण !
वीरुभाई
(वीरेंद्र शर्मा ),पूर्व व्याख्याता एवं प्राचार्य ,रेडिओ -वार्ताकार एवं विज्ञान संचारक
८७० /३१ ,भू -तल ,हाउस आफ श्री सत्यवान सिंह ,निकटस्थ एफ. एम. स्कूल ,फरीदाबाद १२१- ००३
८५ ८८ ९८ ७१ ५० /९६१ ९०२ २९१४
M(98105 78680 /98 18494 769 )
अपने लघु कलेवर में एक बड़ा अस्पताल और भौतिक - चिकित्सा केंद्र है छोटी -छोटी अस्थियों की पड़ताल करने वाली ओस्टेओपेथी चिकित्सा पद्धति भी यहां उपलब्ध है जो छोटी से छोटी अस्थि की मार्फ़त सभी अंगों की पड़ताल करने वाली सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति कही जा सकती है।भौतिक चिकित्सा का तो यह अप्रतिम आलादर्ज़े का केंद्र है ऐसा मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव से कह सकता हूँ।
भौतिक विज्ञानों के लोकप्रिय हिंदी लेखन की विधा से मुक्त रूप जुड़ा रहा हूँ ,मैं, एक मुक्त पत्रकार कर्म करने वाले स्वास्थ्य विज्ञान संचारक के बतौर।
आकस्मिक रूप से मुंह के बल गिर जाने के बाद मैं अपना बाया कांधा अंदरूनी तौर पर जख्मी कर बैठा हूँ। 'टॉर्न शोल्डर मसल' डायग्नोज़ हुआ है। इसी सिलसिले में एक पेशेंट के बतौर मेरा इस अस्पताल में आना हुआ। मैंने गत दो माह के अपने अनुभव में देखा यहां के चिकित्सक अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव जी गुप्ता M.S. हों या भौतिक - चिकित्सा के माहिर डॉक्टर शरद गोयल साहब मरीज़ के साथ यहां एक रिश्ता बनता है डॉक्टर का।
आत्मीय मुस्कान ही आधा तो मरीज़ को रोगमुक्त कर देती है।
भौतिक चिकित्सा तो फिर स्पर्श चिकित्सा के पार चली आती है सिलकिन गोल्ड स्पर्श लिए। परसनल टच मैटर्स हेयर. डॉ. शरद गोयल जी की उंगलियों का जादू सर चढ़के बोलता है।
मैं अपने मुक्त पत्रकारिता कर्म ,रेडियो वार्ताकार के रूप में दिलचस्पी रखने के अलावा महाविद्यालय स्तरीय अध्यापन से जुड़ा रहा हूँ। हरियाणा के विश्वविद्यालय संकुल के एक दर्जन भर कॉलिजीज़ में मैं ने १९६७ से २००५ तक अध्यापन कार्य किया है भौतिकी के व्याख्याता के बतौर।
ईमानदार रहते हुए कह सकता हूँ मेरे पास सिर्फ मार्क्स हैं। चल अचल कैसी भी सम्पत्ति नहीं है अलबत्ता देवी सरस्वती मेहरबान रही आई हैं मैं पूरे नंबर दूंगा फरीदाबाद स्थित इस छोटे से अस्पताल के फिराक दिल चिकित्सकों को कर्मठ समर्पित डॉक्टर राजीव गुप्ता , डॉक्टर शरद गोयल जी को जो दोनों ही उम्र का भी पूरा पूरा लिहाज़ रखते हुए आगे बढ़ के अभिवादन करते हैं मरीज़ का।
आदमी गुड़ न दे न सही गुड़ जैसी बात तो कहे। यहां आपको दोनों मिलेंगें।
मेरी रेटिंग्स में छ : सितारा से ऊपर का कर्मठ भाव है यहां। सुतराम !मैं इस केंद्र के इसी तरह सेवा करके तरक्की करते रहने की कामना करता हूँ।
हरेकृष्ण !
वीरुभाई
(वीरेंद्र शर्मा ),पूर्व व्याख्याता एवं प्राचार्य ,रेडिओ -वार्ताकार एवं विज्ञान संचारक
८७० /३१ ,भू -तल ,हाउस आफ श्री सत्यवान सिंह ,निकटस्थ एफ. एम. स्कूल ,फरीदाबाद १२१- ००३
८५ ८८ ९८ ७१ ५० /९६१ ९०२ २९१४
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें