सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Vitamin D: Wonder Pill or Overkill?

धूप  में समय बिताने ,धूप  काम करने सूर्य स्नान को लेकर कई  

भ्राँतियाँ और मिथक रहे हैं अलबत्ता कैंसर से धूप का रिश्ता सीधा सीधा 

 धनात्मक, पॉज़िटिव नहीं रहा है।

सूर्य के पराबैंगनी अंश UV-B से प्रभावन को नोन -मेलनोमा कैंसर के जोखिम का वजन बढ़ाने वाला पर्यावरणी घटक भी समझा गया है। विटामिन -D का प्राथमिक स्रोत क्योंकि सौर -विकिरण , सूर्य  की रश्मियाँ ही हैं  चमड़ी के कैंसर में इसकी क्या भूमिका है इसकी पड़ताल होती रही है हो रही है शोध छात्रों द्वारा। 
कुछ का मानना है  पर्याप्त सौर रश्मियाँ समुचित सौर विकिरण आपको चाहिए विटामिन -D के स्तर को बनाये रखने के लिए बस गोरी चमड़ी के कुछ लोग ये ध्यान रखें देखें इसका कितना सेवन आपके लिए लाभप्रद रहता है चमड़ी को नुकसानी नहीं पहुंचाता है। ऐसा करना स्किन कैंसर के मरीज़ों के सर्वाइवल के लिए हमारे बीच दीर्घावधि बने रहने के लिए भी लाभदायक माना गया है। 

अलावा इसके  शोध की खिड़की से छनके ये महत्वपूर्ण जानकारी भी आ रही है के क्या विटामिन -D ,कुछेक   कैंसर समूह यथा बड़ी- आंत(colon) ,वक्षस्थल (छाती या सीने breast),पौरुष ग्रंथि (prostate )से बचाव भी करता है इनके  पनपने के मौके कम करता है ? 

१९४१ में पहली मर्तबा (पहली बार )

अमरीकी ,रोगविज्ञानों के माहिर एक  पैथोलोजिस्ट ने जो भौगोलिक आंकड़े प्रकाशित किये उनसे उत्तरी अमरीका (इसे ही अब अमरीका या  स्टेट्स कहा जाता है )में  सौर विकिरण के पराबैंगनीअंश और मृत्यु दर में  एक विलोम संबंध (इनवर्स करेलशन )की पुष्टि हुई  । यानी  जितनी  अधिक विकिरण की बौछार उतनी ही कम मृत्यु दर देखने में आई। यानी कैंसर से मरने वालों की संख्या कम रही उन लोगों में जो अधिक समय धूप  में काम करते रहे.

कालान्तर में यह भी पुष्ट हुआ जो लोग भूमध्य रेखा से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों में निवास करते हैं उनमें बड़ी आंत कैंसर ,स्तन एवं अंडाशय (ओवेरियन ),चमड़ी कैंसर तथा पौरुषग्रंथि कैंसर समूह से मरने वालों के खतरे का वजन  बढ़ गया।इन लोगों में संक्राम्य रोगों मालिग्नंसीस से मरने के खतरे ज्यादा मिले।   

अपेक्षतया अधिक विटामिन -D  सम्पूरन का चलन एवं सेवन क्या कैंसर समूह रोगों से बचावी चिकित्सा का काम कर सकता है अलबत्ता इसकी और पड़ताल किये जाने की वर्तमान में जरूरत है। 

अवसाद (Depression )

सूरज की रौशनी मयस्सर न हो पाने और अवसाद और इससे सम्बन्धी ऐसे ही अन्य मनो -विकारों में एक अंतर्संबंध अब से दो हज़ार बरस पहले ही भांप लिया गया था। हमारे दिमाग में इस विटामिन से जुड़े अभिग्राही (receptors )होतें हैं। इन्हीं की मार्फ़त विटामिन -D हमारे दिमाग में कुछ जैव रसायन और हारमोन एड्रेनालाईन ,नोराड्रेनलिने ,डोपामाइन आदि के निर्माण का विनयमन ,नियंत्रण ,संचालन करता है। यह काम विटामिन -D रिसेप्टर्स एड्रेनल कोर्टेक्स में करते हैं। अलावा इसके ये अभिग्राही सेरोटोनिन और डोपामाइन आदि दिमागी जैवरसायनों के सफाये से ,उनके चुकने समाप्त होने से भी बचाव करते हैं। 

शोध की एक  अभिनव  खिड़की है विटामिन -D और अवसाद में एक संभावित संबंध को बूझना समझना। इसकी कमीबेशी से अवसाद के मामलों में ८-१४ फीसद वृद्धि देखी  गई है। 

आत्मघाती प्रवृत्ति के खतरे के वजन के बढ़ने और इस विटामिन के निम्न स्तर में रहने होने   में भी एक संबंध होने की पड़ताल की जा रही है। बड़ा सवाल यह है क्या इस स्थिति से बचा जा सकता है विटामिन -D के समुचित आभरण से आपूर्ति करवाने पर।

तपेदिक  

तपेदिक से ग्रस्त लोगों में भी इस विटामिन की कमी देखी  गई है सेहत मंद लोगों की तुलना में। विटामिन -D सम्पूरण देने पर रोग के लक्षणों में कमी बेशी दर्ज़ हुई है। 

जीवन शैली रोग डायबिटीज़ 

शोध अध्ययनों से पुष्ट हुआ है ,जिनमें ब्लड विटामिन -D स्तर कमसे कम २५ नैनोग्रेम  प्रति मिलीलीटर (२५ ng /mL)या और अधिक रहा है उनमें इस रोग के पनपने के खतरे का वजन ४३ फीसद कम हो जाता है। 

Multiple sclerosis:




 Evidence continues to accumulate supporting the role of vitamin D and the prevention and treatment of multiple sclerosis (MS). It begins with the vitamin D levels in pregnant women. Numerous studies have linked the occurrence of MS with birth month. There is a high prevalence of MS in high-latitude areas. The lack of sunlight exposure appears to be a significant predictor, and research is ongoing in this area.


Decreasing inflammation: Many of the health benefits associated with vitamin D may come from its role in decreasing inflammation. Research has shown a decrease in levels of C-reactive protein, a marker of inflammation, with increased levels of vitamin D to just below 21 ng/mL.


Reducing risk of allergies in children and adolescents: A nationwide study of over 6,000 individuals showed that allergic sensitization was more common in those with vitamin D levels under 15 ng/mL versus those with levels 30 ng/mL or more.

Sleep apnea: There is some evidence that vitamin D deficiency may increase the risk of obstructive sleep apnea brought on by inflammatory rhinitis and/or tonsillar hypertrophy. More research needs to be done to confirm this.



Decreasing dental cavities: A review of 24 controlled clinical trials encompassing 2,827 children found a 47% reduced risk of cavities with vitamin D supplementation.
Possibly helping with erectile dysfunction (ED): It is not clear if increasing your serum vitamin D levels can help with ED. Many men diagnosed with ED are diagnosed with cardiovascular disease (CVD) within a few years. Vitamin D deficiency is linked with CVD, so if you are deficient in vitamin D, some researchers believe that treating this could reduce your risk of ED.

Reference:

(1)https://www.medicinenet.com/vitamin_d_deficiency/article.htm

 cause symptoms?

(2)https://www.webmd.com/food-recipes/ss/slideshow-vitamin-d-overview

(3)

Vitamin D: Wonder Pill or Overkill?

Wouldn’t it be great if one vitamin could build stronger bones and protect against diabetes, multiple sclerosis, cancer, heart disease, and depression? Or even help you lose weight? Researchers have high hopes for vitamin D -- which comes from our skin's reaction to sunlight, a few foods, and supplements. Learn the facts in the slides ahead … and see who's at risk for a "D" deficiency.
Vitamin D is critical for strong bones, from infancy into old age. It helps the body absorb calcium from food. In older adults, a daily dose of "D" and calcium helps to prevent fractures and brittle bones. Children need "D” to build strong bones and prevent rickets, a cause of bowed legs, knock knees, and weak bones. Adding the vitamin to milk in the 1930s helped to nearly eliminate rickets.
Multiple sclerosis (MS) is more common far away from the sunny equator. For years, experts suspected a link between sunlight, vitamin D levels, and this autoimmune disorder that damages the nerves. One newer clue comes from a study of a rare gene defect that leads to low levels of vitamin D – and a higher risk of MS. Despite these links, there's not enough evidence to recommend vitamin D for the prevention or treatment of MS.
Some studies have shown a link between a low vitamin D level and type 1 and type 2 diabetes . So, can boosting your vitamin D levels help ward off the disease? There's not enough proof for doctors to recommend taking this supplement to prevent diabetes. Excess body fat may play a role in type 2 diabetes and low levels of vitamin D. 

Vitamin D and Weight Loss

Studies have shown that people who are obese often have low blood levels of vitamin D. Body fat traps vitamin D, making it less available to the body. It's not clear whether obesity itself causes a low vitamin D level or if it's the other way around. But one small study of dieters suggests that adding vitamin D to a calorie-restricted diet may help overweight people with low vitamin D levels lose weight more easily.

Overkill?

Wouldn’t it be great if one vitamin could build stronger bones and protect against diabetes, multiple sclerosis, cancer, heart disease, and depression? Or even help you lose weight? Researchers have high hopes for vitamin D -- which comes from our skin's reaction to sunlight, a few foods, and supplements. Learn the facts in the slides ahead … and see who's at risk for a "D" deficiency.
Normal Spongy Bone Matrix
6/23

Vitamin D Boosts Bone Health

Vitamin D is critical for strong bones, from infancy into old age. It helps the body absorb calcium from food. In older adults, a daily dose of "D" and calcium helps to prevent fractures and brittle bones. Children need "D” to build strong bones and prevent rickets, a cause of bowed legs, knock knees, and weak bones. Adding the vitamin to milk in the 1930s helped to nearly eliminate rickets.

Shown here is the honeycombed structure inside a healthy bone.
woman with ms in wheelchair
6/23

Vitamin D and Multiple Sclerosis

Multiple sclerosis (MS) is more common far away from the sunny equator. For years, experts suspected a link between sunlight, vitamin D levels, and this autoimmune disorder that damages the nerves. One newer clue comes from a study of a rare gene defect that leads to low levels of vitamin D – and a higher risk of MS. Despite these links, there's not enough evidence to recommend vitamin D for the prevention or treatment of MS.
woman checking glucose
6/23

Vitamin D and Diabetes

Some studies have shown a link between a low vitamin D level and type 1 and type 2 diabetes . So, can boosting your vitamin D levels help ward off the disease? There's not enough proof for doctors to recommend taking this supplement to prevent diabetes. Excess body fat may play a role in type 2 diabetes and low levels of vitamin D.

Vitamin D and Weight Loss

Studies have shown that people who are obese often have low blood levels of vitamin D. Body fat traps vitamin D, making it less available to the body. It's not clear whether obesity itself causes a low vitamin D level or if it's the other way around. But one small study of dieters suggests that adding vitamin D to a calorie-restricted diet may help overweight people with low vitamin D levels lose weight more easily.
Depressed Woman Sitting on Bed
6/23

Low "D" and Depression

Vitamin D plays a role in brain development and function, and low levels of vitamin D have been found in patients with depression. But studies don't show that Vitamin D supplementation will help reduce the symptoms of depression.  The best bet is to talk with your doctor about what might help reduce the symptoms of depression.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

You are as old as your feet (HIndi ): *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए)

  *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए) मुझे आज उपरोक्त संदर्भ में एक समझने लायक लेख मिला। मैं तो रोज कम से कम 45 मिनट लगातार पैदल चलता हूं जो मेरे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है व यही सीनियर सिटीजन्स हेतु सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इस लेख में पैदल चलने के और भी फायदे बताए हैं। मैं पैरों के नर्व्स और वेंस के लिए स्ट्रेच एक्सरसाइज़ में अलाली कर लेता था, जो अब नही करूँगा। क्योंकि पिंडली को कुछ लोग इसमें नर्व्स और वेंस के कारण इसे छोटा दिल जो कहते हैं। शायद ये लेख आपको भी उचित लगे। मनोहर गजपल्ला *बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है !  अपने पैरों को सक्रिय और मजबूत रखें !!* जैसे-जैसे हम साल ढलते जाते हैं और रोजाना बूढ़े होते जाते हैं, हमारे पैर हमेशा सक्रिय और मजबूत बने रहने चाहिए। जैसा।  हम लगातार बूढ़े हो रहे हैं / वृद्ध हो रहे हैं, हमें  बालों के भूरे (या) त्वचा के झड़ने (या) झुर्रियों से डरना नहीं चाहिए। दीर्घायु के संकेतों में, जैसा कि अमेरिकी पत्रिका "रोकथाम" द्वारा सारांशित किया गया है, मजबूत पैर की मांसपेशिय...

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

बहुगुणा तुलसी :आप भी आज़माएँ

उपलब्ध सनातन भारतीय संस्कृति में विष्णु प्रिया तुलसी का जहां आध्यात्मिक महत्व है वहीँ तुलसी के औषधीय गुण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसकी एक ताज़ा झलक यहां प्रस्तुत है : विटामिन A ,D लौह तत्व आयरन के अलावा तुलसी जल  घुलने न घुलने वाले दोनों  प्रकार के खाद्य रेशों से लबालब है। आवश्यक खनिज लवणों एवं विटामिनों का एक समहू (एंटीऑक्सीडेंट्स )तुलसी में मौजूद हैं। एक और जहां पांच तुलसियों का सत आपके लिए बाज़ार में सहज सुलभ है वहीँ काढ़े की तरह ग्रीन टी की तरह आप घर में भी दो कप शुद्ध  जल में दो तीन मिनिट तुलसी को मंदी आंच पर उबाला दे छानकर  पी सकते हैं स्वादानुसार एक चम्मच शुद्ध शहद भी इस गुनगुने जल में मिलाकर आप इसे सुबह की चाय  का बढ़िया विकल्प बना सकते हैं।  कब्ज़ की बेहद आमफहम समस्या से निजात दिलवाएगा आपको ये घर में तैयार टॉनिक। पहले आज़माएँ फिर विश्वास करे।हाज़िम है यह सुबह का टॉनिक खाली पेट लेते रहें।  खून में थक्का बनने को मुल्तवी रखेगा ये तुलसी सार। उच्च रक्त चाप और परि-हृदय धमनी रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए रामबाण साबित होगा।  शरीर से विष को निकाल बाहर...