सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गहरा नाता है उच्च रक्तचाप और हाइपरटेंशन स्ट्रोक का

गहरा नाता है उच्च रक्तचाप और हाइपरटेंशन स्ट्रोक का

सन्दर्भ -सामिग्री :

https://www.patrika.com/body-soul/high-bp-hipertension-stroke-have-deep-connection-3413510/

आम तौर पर लोग तेज़ सिर दर्द को हलके में लेते हैं और सोचते हैं कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा। लेकिन कई बार सिर दर्द का ताल्लुक अनियमित उच्च रक्तचाप (Hypertension )से भी हो सकता है। माहिरों के मुताबिक़ हो सकता है कई सालों पहले तक आपका  रक्त चाप अनियमित रहा  हो, और अब यह सिर दर्द के लक्षण के तौर पर सामने आया हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि उच्च रक्त चाप और स्ट्रोक के बीच एक गहरा ताल्लुक देखा गया है। 

स्ट्रोक (Cerebral or Brain attack )की आशंका 

उच्च रक्त चाप के कारण रक्त  नलिकाओं में सूजन आ सकती है ,जिसे एनयूरिज़्म कहते हैं। 

Aneurysm: Causes, Symptoms & Diagnosis - Healthline


https://www.healthline.com/health/aneurysm



An aneurysm occurs when an artery's wall weakens and causes an abnormally large bulge. This bulge can rupture and cause internal bleeding. Although an aneurysm can occur in any part of your body, they're most common in the: brain. aorta.
(हृदय को रक्त ले जाने वाली नाली को आर्टरी या हृद धमनी तथा मुख्य धमनी को आओटा (aorta )कहते हैं।खून उठाने वाली अन्य नालियों को ब्लड वेसिल्स कह दिया जाता है।   )

इससे ब्रेन हेमरेज का खतरा बढ़ जाता है जिसे आम भाषा में दिमाग की नली फटना कह देते हैंऔर जिसमें दिमाग के अंदर -अंदर कम समय में बहुत अधिक  रक्तस्राव हो जाता  है.स्ट्रोक एक प्रकार का ब्रेन अटेक ही है। 

जब मस्तिष्क तक पहुँचने वाले रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाती है तब स्ट्रोक की आशंका रहती है। उच्च रक्त चाप से  कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगतीं हैं और ये भी स्ट्रोक की आशंका बढ़ाता है।  

बचावी उपाय 
एक्टिव रहें सिडेंटरी लाइफ स्टाइल छोड़ें ,जीवन में तनाव कमने के उपाय अपनाएं।   
बिलाशक रक्त चाप को दवाओं और जीवनशैली में बदल से  नियंत्रित रखा  जा सकता है।सामान्य रेंज ११० /७० mm Hg रखा जा सकता है। 

हाइपर टेंशन (उच्चरक्तचाप )से ग्रस्त लोगों को अधिक तनाव (Life style stress )और डिप्रेशन (अवसाद ) से बचना चाहिए।ये दोनों ही चीज़ें आधुनिक जीवन की सौगातें ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करती है। 

उच्च रक्तचाप से खतरा 
स्ट्रोक के लिए उच्चरक्त चाप एकमात्र सबसे बड़ा रिस्क  फेक्टर माना जाता है।यह स्ट्रोक के खतरे के वजन को बढ़ाता है।  इससे ब्रेन हेमरेज के अलावा हार्टअटैक और अन्य प्रमुख अंगों के भी क्षतिग्रस्त होने डेमेज होने का खतरा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उच्चरक्तचाप की दशा में उतना ही रक्त उलीचने के लिए दिल को अब पहले से ज्यादा काम करना पड़ता है। 
कई बार ब्लडवेसिल्स की अंदर की दीवारें , संकीर्ण होकर सख्त हो जाती हैं।इनका अस्तर कठोर हो जाता है। यह भी सुचारु रूप रक्तसंचार में अवरोध पैदा करता है। 

दवा और जीवन शैली :क्लिनिकल (नैदानिक )परीक्षणों  से बारहा मालूम हुआ है ,कि हाइपरटेंशन के प्रबंधन में काम में ली जाने वाली दवाएं स्ट्रोक को मुल्तवी रखती हैं स्ट्रोक से बचाये रहतीं हैं और एक प्रकार की बचावी चिकित्सा ही बन जातीं हैं इसीलिए उच्चरक्त चाप की दवाएं नियमित धार्मिकनिष्ठा के साथ  खानी चाहिए बिला नागा। 

अन्य परीक्षण बतलाते हैं कि ये दवाएं स्ट्रोक के खतरे का वजन ३२ फीसद तक घटा देती हैं। 
जीवन में होने वाली घटनाओं के प्रति रुख ,नज़रिये में बदलाव ज़रूरी है घटनाओं के प्रति अपना रवैया एटीट्य्ड बदलिए घटनाओं को नहीं बदला जा सकता है। 

रक्तचाप पर करें नियंत्रण के उपाय 

(१ )खाने में नमक का  प्रयोग कम करें उन चीज़ों में ऊपर से नमक न मिलाएं जो पहले से ही नमकीन हैं।छद्म रूप , गुप्तरूप से भी हमारी खुराक में नमक चला आता है -अचार पापड़ ,चटनी, नमकीन आदि से। 

(२ )रोज़ाना की खुराक में जितने प्रकार के फल आप अपनी हैसियत के मुताबिक़ शरीक कर सकतें हैं करें। 

(३ )स्केल्स का भी ध्यान रखें साप्ताहिक तौर पर अपना वजन सुबह उठते ही लें। 

(४ )भोजन ,रोज़मर्रा के खाने पीने  में चिकनाई (वसा )की मात्रा कम रखें। 

(५ )चीनी की प्रतिदिन की खपत कम रखें। यह सफेद जहर पोषणमान से शून्य है। कोई पुष्टिकर तत्व नहीं हैं इसमें ,उलटे हमारे शरीर से खनिजों(Minerals ) का  सफाया करती है। 

(६ )शराब किसी भी प्रकार के एल्कोहल से परहेज रखें अपनी उठ बैठ चेक करें संग का रंग चढ़ता है। शरीरिक रूप से दिन भर सक्रिय रहें किसी न किसी बहाने से उठें - बैठें  एक जगह बैठे -बैठे काम करते हैं तो बीच में ब्रेक लेकर दफ्तर के आसपास ही मटरगश्ती करें। 

(७ )तनाव जीवन में घटाएं। कुछ समय अपने लिए भी निकालें। नींद पूरी लें उम्र के अनुरूप और समय पर सोएं। 

दक्षिण एशिया में स्ट्रोक का खतरा अधिक 

एक ब्रिटानी शोध के मुताबिक़ योरोप की तुलना में दक्षिण एशिया में स्ट्रोक से ज्यादा लोग मरते हैं. इसकी वजह पेचीदा हैं अन -अनुमेय हैं जानना इन्हें टेढ़ी खीर है। 
दक्षिण एशियाई लोगों में उच्च रक्तचाप ,डायबिटीज़ ,उच्च कोलेस्टेरोल (खून में घुली अतरिक्त चर्बी )का खतरा ज्यादा रहता है। जो स्ट्रोक के खतरे के वजन को भी बढ़ा देता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ख़ामोशी शायरी के उम्दा शैर "कह रहा है मौज़ -ए -दरिया से समुन्दर का सुकून जिस में जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है।

कह रहा है मौज़ -ए -दरिया से समुन्दर का  सुकून जिस में जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है। कह रहा है शोर - ए-दरिया से समुन्दर का सुकूत , जिसका जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है ।                                    (नातिक़  लखनवी साहब ) The river's raging ........ मुस्तकिल बोलता ही रहा  हूँ , हम लबों से कह न पाए उन से हाल -ए-दिल कभी , और वो समझे नहीं ये ख़ामशी क्या चीज़ है।  शायरी :वो अपने ध्यान में बैठे अच्छे लगे हम को   कह रहा है  मौज  -ए -दरिया से  समन्दर  का सुकून , जिस में जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है . "ख़ामोशी शायरी के उम्दा शैर " Search Results Web results Top 20 Famous Urdu sher of Khamoshi Shayari | Rekhta kah  rahā hai shor-e-dariyā se  samundar  kā sukūt.  jis  kā jitnā  zarf  hai utnā  hī vo  ḳhāmosh hai. the river's raging ... mustaqil boltā  hī  rahtā huuñ ... ham laboñ se  kah  na paa.e un se hāl-e-dil kabhī. aur  vo  samjhe nahīñ ye ḳhāmushī kyā chiiz hai ... Tags:  Famous  sh

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरीर छोड़ जाए। बहना दस माह तक और स्त्री तेरह दिन तक। उसके

उद्धरेदात्मनात्मानं नात्मानमवसादयेत | आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव रिपुरात्मन : ||

उद्धरेदात्मनात्मानं   नात्मानमवसादयेत |  आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव  रिपुरात्मन :  ||  अपने द्वारा अपना उद्धार करें , अपना पतन न करें क्योंकि आप ही अपना मित्र हैं  और आप ही अपना शत्रु हैं ।  व्याख्या :गुरु बनना या बनाना गीता का सिद्धांत नहीं है। वास्तव में मनुष्य आप ही अपना गुरु है। इसलिए अपने को ही उपदेश दे अर्थात  दूसरे में कमी न देखकर अपने में ही कमी देखे और उसे मिटाने की चेष्टा करे। भगवान् भी विद्यमान हैं ,तत्व ज्ञान भी विद्यमान है और हम भी विद्यमान हैं ,फिर उद्धार में देरी क्यों ? नाशवान व्यक्ति ,पदार्थ और क्रिया में आसक्ति के कारण ही उद्धार में देरी हो रही है। इसे मिटाने की जिम्मेवारी हम पर ही  है ; क्योंकि हमने ही  आसक्ति की है।  पूर्वपक्ष: गुरु ,संत और  भगवान् भी तो मनुष्य का उद्धार करते हैं ,ऐसा लोक में देखा जाता है ? उत्तरपक्ष : गुरु ,संत और भगवान् भी मनुष्य का तभी उद्धार करते हैं ,जब वह (मनुष्य )स्वयं उन्हें स्वीकार करता है अर्थात उनपर श्रद्धा -विश्वास करता है ,उनके सम्मुख होता है ,उनकी शरण लेता है ,उनकी आज्ञा का पालन करता है। गुरु ,संत और भगवान् का कभी अभाव नह