सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Table salt VS Rock salt – which is better for your health?(HINDI ALSO INCLUDED )



Jaiprakash Tripathi is with Jai Prakash and 52 others.

3 hrs
उपयोगी जानकारी।
सेंधा नमक और चाय का कुछ तूफानी कर देते हैं
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
सेंधा नमक : भारत से कैसे गायब कर दिया गया, जबकि शरीर के लिए यह सर्वोत्तम सस्ता सहज सुलभ  एल्केलाइज़र (Alkalizer )था।

आम भाषा में कहें तो क्षारक (एल्केलाइज़र )एक ऐसी चीज़ है ऐसा पदार्थ या अभिकर्मक ,नायाब एजेंट है जो किसी चीज़ की अम्लीयता को कम कर देता है।उसे उदासीन बना देता है या उसके हाइड्रोजन पोटेंशिअल(pH) मान को ७ से बढ़ा देता है। 

pH वेल्यू से आप वाकिफ हैं।०-१४ अंकों वाले पैमाने पर सातवां अंक उदासीनता बतलाता है सात से ज्यादा क्षारीय तथा सात से कम खाद्य अथवा पेय की अम्लीय प्रकृति बतलाता है। 

पेट के लिए बड़ा मुफीद है क्षारक खासकर उन लोगों के लिए जो अम्ल शूल का शिकार रहते हैं।   

आप सोच रहे होंगे की ये सेंधा नमक बनता कैसे है ?? आइये आज हम आपको बताते हैं कि नमक मुख्य कितने प्रकार के होते हैं। 

एक होता है समुद्री नमक दूसरा होता है सेंधा नमक (rock salt) । सेंधा नमक बनता नहीं है पहले से ही बना बनाया

है। पूरे उत्तर भारतीय उपमहाद्वीप में खनिज पत्थर के नमक को ‘सेंधा नमक’ या ‘सैन्धव नमक’, लाहोरी नमक
आदि नाम से जाना जाता है । जिसका मतलब है ‘सिंध या सिन्धु के इलाक़े से आया हुआ’। वहाँ नमक के बड़े बड़े पहाड़ हैं  सुरंगे हैं  । वहाँ से ये नमक आता है। मोटे मोटे टुकड़ो मे होता है आजकल पीसा हुआ भी आने लगा है यह ह्रदय के लिये उत्तम, दीपन और पाचन में  मदद रूप, त्रिदोष ( वात -पित्त -कफ़ )शामक, शीतवीर्य अर्थात ठंडी तासीर वाला, पचने में  हल्का है । इससे पाचक रस बढ़्ते हैं। तो अंतत : आप  समुद्री नमक के चक्कर से बाहर निकले। काला नमक ,सेंधा नमक प्रयोग करें , क्योंकि  ये कुदरत  का बनाया है प्रकृति के नियमों से स्वत :तैयार हुआ है ,ईश्वर का बनाया हुआ है। और सदैव याद रखे इंसान जरूर शैतान हो सकता है लेकिन भगवान कभी शैतान नहीं होता।

भारत मे 1930 से पहले कोई भी समुद्री नमक नहीं खाता था विदेशी कंपनियाँ  भारत में  नमक के व्यापार में  आज़ादी के पहले से उतरी हुई हैं  , उनके कहने पर ही भारत के अँग्रेजी  शासन द्वारा भारत की भोली - भाली जनता को आयोडिन मिलाकर समुद्री नमक खिलाया जाता  रहा है,गौरांग प्रभु गए तो गंदुमी आ गए।

हुआ ये कि जब भूमंडलीय करण  के बाद बहुत सी विदेशी  कंपनियों  (अनपूर्णा,कैपटन कुक  आदिक  ) ने नमक बेचना शुरू किया तब ये सारा खेल शुरू हुआ ! अब समझिए खेल क्या था ?? खेल ये था कि विदेशी कंपनियों  को नमक बेचना है और बहुत मोटा लाभ कमाना है और लूट मचानी है तो पूरे भारत में  एक नई बात फैलाई गई कि आयोडीन युक्त नमक खाओ , आयोडीन युक्त नमक खाओ !

 आप सबको आयोडीन की कमी हो गई है। ये सेहत के लिए बहुत अच्छा है आदि आदि बातें पूरे देश मे प्रायोजित ढंग से फैलाई  गईं । और जो नमक किसी जमाने में  2 से 3 रूपये प्रति किलो  बिकता था , उसकी जगह आयोडीन युक्त नमक के नाम पर सीधा भाव पहुँच गया 8 रूपये प्रति किलो और आज तो 20 रूपये को भी पार कर गया है।

दुनिया के 56 देशों ने अतिरिक्त आयोडीन युक्त नमक 40 साल पहले प्रतिबंधित  कर दिया था अमेरिका में  नहीं है जर्मनी में  नहीं है फ्रांस में  नहीं ,डेन्मार्क में भी  नहीं है , डेन्मार्क की सरकार ने 1956 में  आओडीन युक्त नमक बैन कर दिया क्यों ?? उनकी सरकार ने कहा हम ने नादानी में  आयोडीन युक्त नमक  खाया !नतीज़न (1940 से 1956 तक ) अधिकांश लोग नपुंसक हो गए ! जनसंख्या इतनी कम हो गई कि देश के खत्म होने का खतरा हो गया ! हमारे   विज्ञानियों ने कहा कि आयोडीन युक्त नमक बंद करवाओ तो उन्होंने  बैन लगाया। और शुरू के दिनो में  जब हमारे देश में  ये आयोडीन का खेल शुरू हुआ इस देश के काबिल  नेताओं  ने कानून बना दिया कि बिना आयोडीन के  नमक भारत मे बिक नहीं सकता ।  कुछ समय पूर्व जब किसी ने कोर्ट में  मुकदमा दाखिल किया , ये बैन हटाया गया।

आज से कुछ वर्ष पहले कोई भी समुद्री नमक नहीं खाता था सब सेंधा नमक ही खाते थे ।

सेंधा नमक के फ़ायदे:

सेंधा नमक के उपयोग से रक्तचाप के अलावा भी और बहुत सी  गंभीर बीमारियों पर नियन्त्रण रहता है । क्योंकि ये अम्लीय नहीं  क्षारीय प्रकृति का  है (alkaline) है।

क्षारीय चीज जब अम्लीय या अम्ल में   मिलती है तो वो न्यूटल (उदासीन )हो जाता है और रक्त अम्लता (अम्ल शूल या acidity ) खत्म होते ही शरीर के तकरीबन 48 रोग ठीक हो जाते हैं ।

ये सेंधा नमक शरीर में  पूरी तरह से घुलनशील है आत्मसात हो जाता है । और सेंधा नमक की शुद्धता के कारण को आप एक और बात से पहचान सकते हैं कि उपवास ,व्रत में  सब सेंधा नमक ही खाते हैं । तो आप सोचिए जो समुंदरी नमक आपके उपवास को अपवित्र कर सकता है वो आपके शरीर के लिए कैसे लाभकारी हो सकता है ??

सेंधा नमक शरीर मे 97 पोषक तत्वों  की कमी को पूरा करता है ! इन पोषक तत्वों  की कमी ना पूरी होने के कारण ही लकवे (paralysis) का अटैक आने का सबसे बढ़ा जोखिम होता है सेंधा नमक के बारे में आयुर्वेद में बोला गया है कि यह आपको इसलिये खाना चाहिए क्योंकि सेंधा नमक वात, पित्त और कफ को संतुलित  करता है।
यह पाचन में सहायक होता है और साथ ही इसमें पोटैशियम और मैग्नीशियम खनिज भी पाया जाता है जो हृदय के लिए लाभकारी होता है। यही नहीं आयुर्वेदिक औषधियों में जैसे 'लवण- भाष्कर ','हिंगाष्टिक' ,'कायम 'आदिक , पाचक  चूर्ण आदि में भी प्रयोग किया जाता है।
समुद्री नमक के नुकसान :

ये जो समुद्री नमक है आयुर्वेद के अनुसार  अपने आप में  ही बहुत खतरनाक है ! क्योंकि कंपनियाँ इसमें  अतिरिक्त आयोडीन डाल रही  हैं । अब आयोडीन भी दो तरह का होता है एक तो कुदरत (भगवान) का बनाया हुआ जो पहले से नमक में  होता है । दूसरा होता है “industrial iodine” ये बहुत ही खतरनाक है। तो समुद्री नमक जो पहले से ही खतरनाक है उसमें  कंपनिया अतिरिक्त industrial iodine डाल कर  पूरे देश को बेच रही हैं । जिससे बहुत सी गंभीर बीमारियाँ  हम लोगो को घेर  रही हैं  । ये नमक मानव द्वारा फ़ैक्टरियों मे निर्मित है।

आम तौर से उपयोग मे लाये जाने वाले इस समुद्री नमक से उच्च रक्तचाप (high BP ) ,डाइबिटीज़, आदि गंभीर बीमारियों के खतरे का वजन भी बढ़ता  है ।जबकि औसत भारतीय जरूरत से कहीं ज्यादा टेबिल साल्ट खा रहा है।

चटनी, अचार,  पापड़ के अलावा चाट और नमकीन इसके हमारी खुराक में छद्म रूप हैं। इसका एक कारण ये है कि ये नमक अम्लीय (acidic) होता है । जिससे रक्त अम्लता बढ़ती है और रक्त अम्लता  बढ्ने से ये सब 48 रोग घेर लेते हैं।   । ये नमक पानी में कभी पूरी तरह नहीं घुलता हीरे (diamond ) की तरह चमकता रहता है इसी प्रकार शरीर के अंदर जाकर भी नहीं घुलता और अंत में इस प्रकार किडनी से भी नहीं निकल पाता और पथरी का भी कारण बनता है ।
समुद्री  नमक नपुंसकता और लकवा (paralysis ) का बहुत बड़ा कारण है समुद्री नमक से सिर्फ शरीर को 4 पोषक तत्व मिलते है ! और बीमारियां बे -हिसाब। मोटापे की एक वजह हमारा हाइड्रोलिक वेट भी है। 
रिफाइण्ड नमक में 98% सोडियम क्लोराइड ही है शरीर इसे विजातीय पदार्थ के रुप में रखता है। यह शरीर में घुलता  नहीं  है। इस नमक में आयोडीन को बनाये रखने के लिए Tricalcium Phosphate, Magnesium Carbonate, Sodium Alumino Silicate जैसे रसायन मिलाये जाते हैं जो सीमेंट बनाने में भी इस्तेमाल होते हैं । विज्ञान के अनुसार यह रसायन शरीर में रक्त वाहिनियों को कड़ा बनाते हैं, जिससे  प्लाक्स (plaque ) बनने की संभावना और आक्सीजन के आने -जाने में  परेशानी होती है।  जोड़ों का दर्द और  गठिया , प्रोस्टेट की बीमारियां आदिक  होती हैं । आयोडीन युक्त नमक के सेवन से  पानी की जरुरत बढ़ जाती है ।

1 ग्राम नमक अपने से 23 गुना अधिक पानी खींचता है। यह पानी कोशिकाओं  के पानी को कम करता है। इसी कारण हमें प्यास ज्यादा लगती है।

निवेदन :पांच हजार साल पुरानी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में भी भोजन में सेंधा नमक के ही इस्तेमाल की सलाह दी गई है। भोजन में नमक व मसाले का प्रयोग भारत, नेपाल, चीन, बंगलादेश और पाकिस्तान में अधिक होता है। आजकल बाजार में ज्यादातर समुद्री जल से तैयार नमक ही मिलता है। जबकि 1960 के दशक तक  देश में लाहौरी नमक मिलता था। यहां तक कि राशन की दुकानों पर भी इसी नमक का वितरण किया जाता था। स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता था। अत :समुद्री नमक के बजाय सेंधा नमक का प्रयोग होना चाहिए।
आप इस अतिरिक्त आयोडीन युक्त समुद्री नमक को खाना छोड़िए और उसकी जगह सेंधा नमक खाइये !! सिर्फ आयोडीन के चक्कर में समुद्री नमक खाना समझदारी नहीं है, क्योंकि जैसा हमने ऊपर बताया आयोडीन हर नमक में  होता है सेंधा नमक में  भी आयोडीन होता है बस फर्क इतना है इस सेंधा नमक में कुदरत के नियमों द्वारा तैयार   आयोडीन होता है इसके इलावा आयोडीन हमें आलू, अरवी के साथ-साथ हरी सब्जियों से भी मिल जाता है
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
चाय एक मीठा जहर है?

 काफी बार सुना होगा पर भरोसा रखने  को मन नही करता.जब बडे -बड़े डॉ. आहार विशेषज्ञ, वैज्ञानिक बताएँगे  तभी भरोसा रखने की आदत जो हैं और एक दृष्टिकोण  से वो सही भी हैं.

अब चाय का ऑपशन मैं बताता हू. डेट्स (छुआरा) की  गुठली जमा करनी  हैं, इन्हें  धूप मे सुखाना है बाद में इन्हें   आंच पर   तवे पर  लाल होने  तक गरम करो ,मिक्सी में  पावडर बनाओ । जब आप चाय बनाओगे तब दूध और पानी  के मिश्रण में  चायपत्ती की इस प्रकार तैयार   एक चम्मच पावडर, एक इलायची, एक लॉंग .

 चीनी की जगह अगर  गुड़ (jaggery powder )का उपयोग करेंगे तो सोने पे सुहागा. रामदेव जी की शक़्कर भी उत्तम है। इस आयुर्वेदिक चाय का  टेस्ट आपको बेहद  जबरदस्त फील और ज़ायका देगा . 90 का पैग, पटियाला पैग  मारने वालों  को तो इस चाय में  वो भी किक  मिलेगी, टल्ली बनाने वाली. जिसका sperm count कम है वो भी नॉर्मल लेवल पे आ जायेगा इस चाय के नियमित सेवन से . अदभूत है :ये घरेलू नुस्खे  वाली चाय.।
साभार।

विशेष :हमारे विचार में भारत के एवं अन्यत्र भी विश्व में जहां जहां जल और मिट्टी  में आयोडीन की कमी वाले क्षेत्र हैं वहां दोनों किस्म के नमक काम में लिए जाएँ। अति सर्वत्र  वर्जयते :अति का भला न बोलना अति की भली न चूप (चुप ) 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

You are as old as your feet (HIndi ): *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए)

  *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए) मुझे आज उपरोक्त संदर्भ में एक समझने लायक लेख मिला। मैं तो रोज कम से कम 45 मिनट लगातार पैदल चलता हूं जो मेरे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है व यही सीनियर सिटीजन्स हेतु सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इस लेख में पैदल चलने के और भी फायदे बताए हैं। मैं पैरों के नर्व्स और वेंस के लिए स्ट्रेच एक्सरसाइज़ में अलाली कर लेता था, जो अब नही करूँगा। क्योंकि पिंडली को कुछ लोग इसमें नर्व्स और वेंस के कारण इसे छोटा दिल जो कहते हैं। शायद ये लेख आपको भी उचित लगे। मनोहर गजपल्ला *बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है !  अपने पैरों को सक्रिय और मजबूत रखें !!* जैसे-जैसे हम साल ढलते जाते हैं और रोजाना बूढ़े होते जाते हैं, हमारे पैर हमेशा सक्रिय और मजबूत बने रहने चाहिए। जैसा।  हम लगातार बूढ़े हो रहे हैं / वृद्ध हो रहे हैं, हमें  बालों के भूरे (या) त्वचा के झड़ने (या) झुर्रियों से डरना नहीं चाहिए। दीर्घायु के संकेतों में, जैसा कि अमेरिकी पत्रिका "रोकथाम" द्वारा सारांशित किया गया है, मजबूत पैर की मांसपेशिय...

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

बहुगुणा तुलसी :आप भी आज़माएँ

उपलब्ध सनातन भारतीय संस्कृति में विष्णु प्रिया तुलसी का जहां आध्यात्मिक महत्व है वहीँ तुलसी के औषधीय गुण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसकी एक ताज़ा झलक यहां प्रस्तुत है : विटामिन A ,D लौह तत्व आयरन के अलावा तुलसी जल  घुलने न घुलने वाले दोनों  प्रकार के खाद्य रेशों से लबालब है। आवश्यक खनिज लवणों एवं विटामिनों का एक समहू (एंटीऑक्सीडेंट्स )तुलसी में मौजूद हैं। एक और जहां पांच तुलसियों का सत आपके लिए बाज़ार में सहज सुलभ है वहीँ काढ़े की तरह ग्रीन टी की तरह आप घर में भी दो कप शुद्ध  जल में दो तीन मिनिट तुलसी को मंदी आंच पर उबाला दे छानकर  पी सकते हैं स्वादानुसार एक चम्मच शुद्ध शहद भी इस गुनगुने जल में मिलाकर आप इसे सुबह की चाय  का बढ़िया विकल्प बना सकते हैं।  कब्ज़ की बेहद आमफहम समस्या से निजात दिलवाएगा आपको ये घर में तैयार टॉनिक। पहले आज़माएँ फिर विश्वास करे।हाज़िम है यह सुबह का टॉनिक खाली पेट लेते रहें।  खून में थक्का बनने को मुल्तवी रखेगा ये तुलसी सार। उच्च रक्त चाप और परि-हृदय धमनी रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए रामबाण साबित होगा।  शरीर से विष को निकाल बाहर...