सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डायबिटीज के मरीजों को अब होगी कृत्रिम इंसुलिन आपूर्ति

जयपुर। दुनिया में कई बीमारियों ने अपना अड्डा बना लिया है इनमें शीर्ष पर है डायबिटीज जिसने   बच्चे , बूढ़े ,जवान सभी को इन  दिनों अपनी जद में ले रखा है।  लेकिन अब उनके लिए खूशखबरी है कि इस जीवन शैली रोग  को तकनीक की मदद से हल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए दुनिया की सबसे पहली ऑटोमेटिक इंसुलिन डिलीवरी मशीन को अमेरिका में मंजूरी मिल गई है।

आपको इसके बारे में बता दें  कि इस मशीन की मदद से मधुमेह रोगी अपने शरीर में इंसुलिन की आपूर्ति पर नजर रख पाएंगे। ये एक तरह का कृत्रिम पैन्क्रीअस यानी के मशीनी अग्नाशय है, जो कि शरीर में इंसुलिन की कमी को पूरा करता है।   इसकी खास बात ये है कि यह मशीन अपने आप मरीज के खून में शुगर की जांच करके यह पता लगा लेगी कि उसे कितनी मात्रा में इंसुलिन की जरूरत है,  आप से आप नियमित तौर पर इंसुलिन की डोज देती रहेगी। 

 यह कुदरती  अग्नाशय पर आधारित है। खास बात तो ये है कि यह प्राविधि  निश्चित दर से हमारे शरीर में इंसुलिन की आपूर्ति करती रहेगी। डायबिटीज के इस करामाती   उपकरण का नाम है 'मिनिमेड 670जी'। ये आपको इंसुलिन की उचित मात्रा देती रहेगी। जानकारी दे दें  कि अमेरिका के फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस उपकरण को कानूनी मंजूरी दे दी है। यह उपकरण टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित 14 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए काम में लिया जा सकता है।

विशेष :जन्मजात मधुमेह रोग के प्रबंधन में यह बे -मिसाल साबित होगी क्योंकि यह २४ घंटों में होने वाली खून में मंडराती तैरती अतिरिक्त शक्कर की  धुर घट बढ़ को निलंबित रखेगी। इसी घट-बढ़ से कालान्तर में धमनियों को अपार क्षति पहुँचती है। शक्कर के स्तर का एकदम से गिर जाना मौत की वजह भी बन जाता है उचित संभाल न होने पर।  

अंग्रेजी में मूल रूप में पढ़िए :


FDA APPROVES MINIMED 670G SYSTEM – WORLD’S FIRST HYBRID CLOSED LOOP SYSTEM

Driven by the SmartGuard HCL, the system delivers a variable rate of insulin 24 hours a day based on the personalized needs of the individual, maximizing the time glucose levels are within the target range. It is designed to learn what an individual’s insulin needs are and to take action to minimize both high and low glucose levels. As a result, the system requires minimal input – users only need to enter mealtime carbohydrates, accept bolus correction recommendations, and periodically calibrate the sensor.

New Guardian Sensor
The system uses our new Guardian Sensor 3, our most advanced and accurate glucose sensor. The sensor offers seven-day continuous wear and incorporates diagnostic technology that continuously monitors how the sensor is doing, resulting in a CGM system trusted to power the hybrid closed loop system. It is also the first and only sensor approved by the FDA to control a hybrid closed loop system.

MPORTANT SAFETY INFORMATION
The Medtronic MiniMed 670G system is intended for continuous delivery of basal insulin (at user selectable rates) and administration of insulin boluses (in user selectable amounts) for the management of Type 1 diabetes mellitus in persons, fourteen years of age and older, requiring insulin as well as for the continuous monitoring and trending of glucose levels in the fluid under the skin. The MiniMed 670G System includes SmartGuard HCL technology, which can be programmed to automatically adjust delivery of basal insulin based on Continuous Glucose Monitor sensor glucose values, and can suspend delivery of insulin when the sensor glucose value falls below or is predicted to fall below predefined threshold values.

WARNING: Medtronic performed an evaluation of the MiniMed 670G system and determined that it may not be safe for use in children under the age of 7 because of the way that the system is designed and the daily insulin requirements. Therefore this device should not be used in anyone under the age of 7 years old. This device should also not be used in patients who require less than a total daily insulin dose of 8 units per day because the device requires a minimum of 8 units per day to operate safely.

WARNING: Do not use Auto Mode for a period of time after giving a manual injection of insulin by syringe or pen. Manual injections are not accounted for in Auto Mode. Therefore, Auto Mode could deliver too much insulin. Too much insulin may cause hypoglycemia. Consult with your healthcare professional for how long you need to wait after a manual injection of insulin before you resume Auto Mode.

The MiniMed 670G system is not approved for use in pregnant women and patients with impaired kidney function. For complete warnings, precautions, and contraindications, please consult the User Guide.



FDA APPROVES MINIMED 670G SYSTEM – WORLD’S FIRST HYBRID CLOSED LOOP SYSTEM


FDA Approves MiniMed 670G System – World’s First Hybrid Closed Loop System | Medtronic Diabetes, Between the Lines


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

You are as old as your feet (HIndi ): *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए)

  *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए) मुझे आज उपरोक्त संदर्भ में एक समझने लायक लेख मिला। मैं तो रोज कम से कम 45 मिनट लगातार पैदल चलता हूं जो मेरे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है व यही सीनियर सिटीजन्स हेतु सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इस लेख में पैदल चलने के और भी फायदे बताए हैं। मैं पैरों के नर्व्स और वेंस के लिए स्ट्रेच एक्सरसाइज़ में अलाली कर लेता था, जो अब नही करूँगा। क्योंकि पिंडली को कुछ लोग इसमें नर्व्स और वेंस के कारण इसे छोटा दिल जो कहते हैं। शायद ये लेख आपको भी उचित लगे। मनोहर गजपल्ला *बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है !  अपने पैरों को सक्रिय और मजबूत रखें !!* जैसे-जैसे हम साल ढलते जाते हैं और रोजाना बूढ़े होते जाते हैं, हमारे पैर हमेशा सक्रिय और मजबूत बने रहने चाहिए। जैसा।  हम लगातार बूढ़े हो रहे हैं / वृद्ध हो रहे हैं, हमें  बालों के भूरे (या) त्वचा के झड़ने (या) झुर्रियों से डरना नहीं चाहिए। दीर्घायु के संकेतों में, जैसा कि अमेरिकी पत्रिका "रोकथाम" द्वारा सारांशित किया गया है, मजबूत पैर की मांसपेशिय...

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

बहुगुणा तुलसी :आप भी आज़माएँ

उपलब्ध सनातन भारतीय संस्कृति में विष्णु प्रिया तुलसी का जहां आध्यात्मिक महत्व है वहीँ तुलसी के औषधीय गुण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसकी एक ताज़ा झलक यहां प्रस्तुत है : विटामिन A ,D लौह तत्व आयरन के अलावा तुलसी जल  घुलने न घुलने वाले दोनों  प्रकार के खाद्य रेशों से लबालब है। आवश्यक खनिज लवणों एवं विटामिनों का एक समहू (एंटीऑक्सीडेंट्स )तुलसी में मौजूद हैं। एक और जहां पांच तुलसियों का सत आपके लिए बाज़ार में सहज सुलभ है वहीँ काढ़े की तरह ग्रीन टी की तरह आप घर में भी दो कप शुद्ध  जल में दो तीन मिनिट तुलसी को मंदी आंच पर उबाला दे छानकर  पी सकते हैं स्वादानुसार एक चम्मच शुद्ध शहद भी इस गुनगुने जल में मिलाकर आप इसे सुबह की चाय  का बढ़िया विकल्प बना सकते हैं।  कब्ज़ की बेहद आमफहम समस्या से निजात दिलवाएगा आपको ये घर में तैयार टॉनिक। पहले आज़माएँ फिर विश्वास करे।हाज़िम है यह सुबह का टॉनिक खाली पेट लेते रहें।  खून में थक्का बनने को मुल्तवी रखेगा ये तुलसी सार। उच्च रक्त चाप और परि-हृदय धमनी रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए रामबाण साबित होगा।  शरीर से विष को निकाल बाहर...