सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Male infertilityपुरुषबाँझपन के कई दीगर कारणों में उल्लेखित प्रमुख हैं :(HINDI )PART II

पुरुष बाँझपन के कई दीगर कारणों में उल्लेखित प्रमुख हैं :

(१ )मैथुन या हस्तमैथुन आत्मरति के शिखर पर पहुंचकर भी स्खलन का विलम्बित रहना बा -मुश्किल होना  

(२ )काम उत्तेजना -शिखर को छूने से पहले स्खलित हो जाना। 

(३ )स्खलन का पश्चगामी ,पश्च्मुखी हो अपने स्थान पर लौट जाना 

पौरुष ग्रंथि के बढ़ जाने के कुछ मामलों में ,इसके निवारण के लिए किए गए शल्य कर्म के उत्तर प्रभावों में यह रेटरोगैड इजेकुलेशन भी चला आता है।देखिये एक विवरण भुक्त भोगी का :

 

Reverse Retrograde Ejaculation?

My prostate was "re-sectioned" and following that procedure, I now have retrograde ejaculations.  I don't like them and any orgasm I have now is different and not as profound as those when I ejaculated externally.  As a matter of fact, retrograde ejaculations keep me from having any sexual relation with anyone and keeps me from masturbating, as well, since there is an unpleasant feeling in my penis following a retrograde ejaculation.   

(४ )कुछ मामलों में पुरुष जनेन्द्रिय यानी  शिश्न तक शिश्न को रक्त लानेवाली आर्टरीज़  के द्वारा   पर्याप्त रक्त न पहुँच पाने के कारण  शिश्न उतना कठोर और पूरा उथ्थित नहीं हो पाता इसे लिंगोथ्थान -अभाव या" इरेक्टाइल -डिस्फंक्शन" कह दिया जाता है। दीर्घकाल तक सिगरेट ,तम्बाकू  ,अन्य नशीले पदार्थों आदिक  का सेवन भी इसकी वजह बनते देखा गया है।  

(५ )विकिरण चिकित्सा (radiation therapy )का पेचीलापन भी मर्दों में बांझपन की  वजह बनता है  

कुछ और  वजूहातें भी मर्दों में बांझपन की वजह बनतीं हैं :

(१ )यौन संचारी रोगों का पूर्व -इतिहास 
(२ )बारहा होने वाले मूत्र मार्गीय संक्रमण (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन्स )
(३ )कुछ ख़ास चिकित्साओं का ज़ारी रहना 

क्या है रोगनिदान(डयग्नोसिस ) पुरुष बांझपन का ?

ज़ाहिर है सम्पूर्ण भौतिक जांच(thorough /comprehensive physical examination ) तो होती ही है।अब तक ली गई दवा दारु का पूरा विवरण (मेडिकल हिस्ट्री )भी माहिरों द्वारा जुटाया जाता है 

(१ )शुक्राणु या सीमेन की एक ख़ास जांच यह पता लगाने के लिए की जाती है कि प्रति स्खलन शुक्राणओं की मात्रात्मक संख्या  (तादाद )कितनी है और spermatozoan  (शुक्राणओं ,सीमेन )की गुणवत्ता कैसी है कितना दमख़म है इनमें। कितनी उतावली रहती है इन्हें अंडाणु (ओवम )से मिलन मनाने की। कैसे धावक हैं ये। 

खून की बहुविध जांच किसी संक्रमण की मौजूदगी और किसी भी प्रकार के हारमोन संतुलन में आये विक्षोभ या गड़बड़ी का पता लगाने के लिए भी की जाती है।विविध हारमोन का स्तर भी प्रजनन के कामयाब रहने में बड़ी भूमिका निभाता है। 

शिश्न से स्राव लेकर भी कई संक्रमणों का पता लगाने के लिए कल्चर तैयार किया जाता है। कल्चर यानी संवर्धन ,किसी भी चिकित्सीय अध्ययन के लिए हासिल किया गया "संवर्धित -कोशिका जीवाणु समूह ". 
भौतिक जांच भी होती है अंडकोष (फ़ोतों ),शिश्न (पेनिस )और प्रोस्टेट की (पौरुष ग्रंथि की )

Male infertility can also occur when there are problems with ejaculation.
Ejaculation problems may include any of the following:
  • Premature ejaculation
  • Retrograde ejaculation, which occurs when the semen is forced back into the bladder
  • Erection dysfunctions
  • Complications from radiation therapy or surgery
Other causes of male infertility can include:

How is male infertility diagnosed?

Potential male infertility will be assessed as part of a thorough physical examination. The examination will include a medical history regarding potential contributing factors.
Your healthcare provider may use one or more of the following tests to assess fertility:
  • Semen analysis to determine the number and quality of sperm
  • Blood test to check for infections or hormone problems. Hormone levels are just as important in male fertility as they are in female fertility
  • Making a culture of fluid from the penis to check for infections
  • Physical examination of the penis, scrotum, and prostate
  • Semen analysis is the most important part of male fertility testing. Some men find it more comfortable to do semen analysis testing in the privacy of their own homes.  SpermCheck is a corporate sponsor of the American Pregnancy Association offering home semen analysis.  You can learn more here.
    Pl Visit this also :http://health.answers.com/Q/Where_does_sperm_production_take_place

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

You are as old as your feet (HIndi ): *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए)

  *बुढापा पैरों से शुरु होता है* (विशेषतः मेरे सीनियर सिटीजन मित्रों के लिए) मुझे आज उपरोक्त संदर्भ में एक समझने लायक लेख मिला। मैं तो रोज कम से कम 45 मिनट लगातार पैदल चलता हूं जो मेरे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है व यही सीनियर सिटीजन्स हेतु सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इस लेख में पैदल चलने के और भी फायदे बताए हैं। मैं पैरों के नर्व्स और वेंस के लिए स्ट्रेच एक्सरसाइज़ में अलाली कर लेता था, जो अब नही करूँगा। क्योंकि पिंडली को कुछ लोग इसमें नर्व्स और वेंस के कारण इसे छोटा दिल जो कहते हैं। शायद ये लेख आपको भी उचित लगे। मनोहर गजपल्ला *बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है !  अपने पैरों को सक्रिय और मजबूत रखें !!* जैसे-जैसे हम साल ढलते जाते हैं और रोजाना बूढ़े होते जाते हैं, हमारे पैर हमेशा सक्रिय और मजबूत बने रहने चाहिए। जैसा।  हम लगातार बूढ़े हो रहे हैं / वृद्ध हो रहे हैं, हमें  बालों के भूरे (या) त्वचा के झड़ने (या) झुर्रियों से डरना नहीं चाहिए। दीर्घायु के संकेतों में, जैसा कि अमेरिकी पत्रिका "रोकथाम" द्वारा सारांशित किया गया है, मजबूत पैर की मांसपेशिय...

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरी...

बहुगुणा तुलसी :आप भी आज़माएँ

उपलब्ध सनातन भारतीय संस्कृति में विष्णु प्रिया तुलसी का जहां आध्यात्मिक महत्व है वहीँ तुलसी के औषधीय गुण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसकी एक ताज़ा झलक यहां प्रस्तुत है : विटामिन A ,D लौह तत्व आयरन के अलावा तुलसी जल  घुलने न घुलने वाले दोनों  प्रकार के खाद्य रेशों से लबालब है। आवश्यक खनिज लवणों एवं विटामिनों का एक समहू (एंटीऑक्सीडेंट्स )तुलसी में मौजूद हैं। एक और जहां पांच तुलसियों का सत आपके लिए बाज़ार में सहज सुलभ है वहीँ काढ़े की तरह ग्रीन टी की तरह आप घर में भी दो कप शुद्ध  जल में दो तीन मिनिट तुलसी को मंदी आंच पर उबाला दे छानकर  पी सकते हैं स्वादानुसार एक चम्मच शुद्ध शहद भी इस गुनगुने जल में मिलाकर आप इसे सुबह की चाय  का बढ़िया विकल्प बना सकते हैं।  कब्ज़ की बेहद आमफहम समस्या से निजात दिलवाएगा आपको ये घर में तैयार टॉनिक। पहले आज़माएँ फिर विश्वास करे।हाज़िम है यह सुबह का टॉनिक खाली पेट लेते रहें।  खून में थक्का बनने को मुल्तवी रखेगा ये तुलसी सार। उच्च रक्त चाप और परि-हृदय धमनी रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए रामबाण साबित होगा।  शरीर से विष को निकाल बाहर...