सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Wear a red ribbon on World AIDS DayWorld AIDS Day December 01 ,2018(HINDI )


जी हाँ !यकीन मानिये :साफ़ बचे रहा जा सकता है 'फिरंगी संस्कृति रहनी सहनी'के इस रोग से। प्रेम में एकनिष्ठ रहिये। उठ बैठ संदेह से परे  रखिये। रोका जा सकता है उन हज़ार नवयुवतियों को रोज़ -ब -रोज़ इस संक्रमण के लपेटे में आ रहीं हैं। 

इलाज़ और बचाव दोनों आपके घर दुआरे आया है बस जांच के लिए आगे आइये। 

इस बरस जानिये वाकिफ होइए खुद से आप कहीं एचआईवी -एड्स पॉज़िटिव तो नहीं हैं। हैं भी तो कोई पहाड़ नहीं टूटा है इलाज़ उपलब्ध है। धीरे -धीरे आगे बढ़ता है इसका वायरस एच आई वी (ह्यूमेन -इम्यूनो -डिफिशिएंसी वायरस ),भले आपका कुछ न भी बिगाड़े आपके घनिष्ठ शारीरिक संबंधों से दूसरे इससे संक्रमित हो सकते हैं। खुद भी बचिए औरों की भी हिफाज़त के लिए आगे आइये। सब आपके साथ हैं। तमाम तरह के रोग निदान ,रोग जांच बस हीन भावना छोड़ अल्लाह के वास्ते राम के वास्ते आगे आइये। यही इस बरस के एड्स दिवस का मूलमन्त्र है। 

इस दूषित जीवन शैली रोग को लेकर उत्तरी अमरीका का यह हाल है :


संयुक्त राज्य अमरीका (उत्तरी अमरीका ) 

एक अनुमान के अनुसार ग्यारह लाख लोग संक्रमित हैं एचएवी -एड्स से। इनमें से हर सातवां व्यक्ति अपने ही संक्रमण से  ना -वाकिफ है।

रोग निदान जिन मामलों में हो चुका है उनमें से ४४ फीसद लोग श्याम वर्ण हैं जबकि यहां की आबादी में इनकी हिस्सेदारी सिर्फ १२ फीसद है। 

२०१६ में सबसे ज्यादा नए मामले कुल मामलों का ६७ फीसद मर्दों के परस्पर मर्दों के साथ ही शारीरिक संबंधों से ताल्लुक रखते हैं। 

गोरों में इसी बरस(२०१६ ) ऐसे मामले १० % कमतर सामने आये हैं। 

नए मामलों में बीस फीसद तक १३ से लेकर २४ साला किशोरों ,युवावृन्द से जुड़े मिले हैं। 

इनमें से ओपिओइड जैसे नशे के इंजेक्शन लेने वालों की तादाद प्रत्येक दस के पीछे एक रही है।  


उपलब्ध एंटीरेट्रोवायरल चिकित्सा न सिर्फ संक्रमण  के फैलाव को कम करने में कामयाब है ,बचावी चिकित्सा भी बन रही है।बशर्ते आप खुद से प्यार करना सीखें।आगे आएं जांच को नियमित इलाज़ को।

Wear a red ribbon on World AIDS DayWorld AIDS Day:इलाज़ ,बचाव दोनों हाज़िर हैं आप जांच के लिए पहल कीजिये 

हर्ष का विषय है इस मौके पर लॉस एंजेलेस स्थित संस्था 'एड्स स्वास्थ्य देखभाल संघ नाइजीरिया के छः राज्यों को निशुल्क जांच देने की प्रतिबद्धता के साथ आगे आया है। यह इस बरस के थीम के अनुरूप ही है :'अपना स्टेटस जानिए 'देखभाल और इलाज़ दोनों उपलब्ध हैं। 

जीवन रक्षक चिकित्सा विकल्प के साथ साथ वह हर तरह की जांच और इलाज़ आज उपलब्ध है जो एड्स संक्रमण की  स्थिति के अनुरूप सर्वाधिक उपयुक्त इलाज़ कराने की हामी भरती  है. 

जांच के लिए एक स्वस्थ धनात्मक दृष्टि के साथ आगे आइये। गर्भ निरोधी साधन कंडोम आदिक भी ऐसे तमाम लोगों को उपलब्ध कराने का वायडा करती है यह गैर -लाभकारी संस्था। भाग्य के भरोसे बैठे मत रह जाइये। आधुनिक चिकित्सा साज़ो -सामान आप के लिए ही है। 

केंद्र में नाइजीरिया को रखने की वजह साफ़ है :

पश्चिमी और केंद्रीय अफ्रिका में २०१७ के प्रामाणिक  आंकड़ों के अनुसार दो तिहाई मामले इसी क्षेत्र से दर्ज़ हुए हैं। वर्तमान में कोई कुल इकसठ लाख (61 lacs ) लोग एचआईवी संक्रमण की लपेट में इसी जगह से आये हैं।इसकी वजह किशोरवृन्द में जांच के लिए नियमित आगे न आ पाने का भी काम्प्लेक्स (हीनभावना )बन रही है। कितनों को तो अपना स्टेटस मालूम ही नहीं है। अँधेरे में हैं ये युवा-भीड़। 

दुनिया भर में नाइजीरिया एड्स महामारी को लेकर न सिर्फ दूसरा  सर्वाधिक एड्स संक्रमित इलाका बना हुआ है ,उप -सहारवी अफ्रिका में दर्ज़ नए मामलों में भी यह क्षेत्र  सर्वाधिक मामलों वाले इलाकों में से एक बना हुआ  है। 

Wear a red ribbon on World AIDS DayWorld AIDS Day December 01 ,2018



2018 marks the landmark 30th anniversary of World AIDS Day.
First observed in 1988, World AIDS Day was initiated by health ministers from around the world who called for a spirit of social tolerance and a greater awareness of HIV/AIDS on an international scale.
When is World AIDS Day this year? Always observed on December 1. This year, World AIDS Day is on Saturday, December 1, 2018.
What is the 2018 World AIDS Day Theme? Every year, World AIDS Day focuses on a single theme.
This year, the theme for the 2017 World AIDS Day observance is "Know your status", promoting self-testing, community-based testing and multidisease testing which are all helping people to know their HIV status -- without the stigma that still deters people from taking an HIV test. 
World AIDS Day materials are designed to underscore the importance of awareness of the disease and its effects on family, friends, local neighborhoods and nations around the globe.
What Can I Do on World AIDS Day? World AIDS Day is not just about raising money, but also about increasing awareness and education.
Around the Web, get tips, advice and ideas on how you can aid in the fight against HIV AIDS in your neighborhoodworkplace, or school classroom
Also check out a list of Web sites where you may find downloadable World AIDS Day posters, brochures and factsheets.

World AIDS Day In Your Neighborhood
• Wear a red ribbon as a symbol of hope to work, school or clubs - or distribute red ribbons at community gatherings.
• Organize a candlelight vigil at a community center or at a public park and invite local performers and speakers.
• Decorate a World AIDS Day tree or bulletin board to display in a local library or courthouse in memory of those who have died of AIDS.
• Write a letter or editorial to your local newspaper urging news coverage of World AIDS Day. 
• Set up a table or booth at an existing community event to display HIV/AIDS exhibits, posters, flyers, or brochures.
• Send an World AIDS Day e-card to friends and family urging their support for AIDS awareness.

World AIDS Day At Work
• Ask your employer to help establish December 1 as a day to address the issue of HIV/AIDS in your workplace
• Educate employees about the prevention of HIV/AIDS: display posters, flyers, brochures, invite guest speakers, provide information through employee newsletters, E-mail messages and Web pages.
• Have your company sponsor community events by donating products to local HIV/AIDS programs, organize an AIDS fundraising events (run, walk, bike) or set up a display in the office lobby.
• Distribute World AIDS Day ribbons, posters, flyers or brochures in company mailboxes, cafeterias or break rooms.
• Retail businesses: place a World AIDS Day poster in your window, at checkout counters or community bulletin board.
For more information, point your browser to HIV in the Workplace

world aids dayWorld AIDS Day In the Classroom
• Set aside class time for a special lesson or speaker on HIV/AIDS.
• Create a website, brochure or video for teaching parents the facts about HIV/AIDS.
• Invite a person living with AIDS or health care worker to come and talk to students about HIV/AIDS discrimination.
• Sponsor a poster, T-shirt, exhibit, or bumper sticker design contest for the this year's theme
• Create a special HIV/AIDS writing assignment for December 1 : essay, poem, book report, brochure, poster or research report.
• Distribute red ribbons and information about HIV/AIDS at an exhibit set up in the school.
• Decorate trees, school buildings, classrooms, lamp posts, or fences with red ribbons.
• Prepare a current events bulletin board for students to fill with newspaper articles about HIV/AIDS.

World AIDS Day

World AIDS Day, designated on 1 December every year since 1988, is an international day dedicated to raising awareness of the AIDS pandemic caused by the spread of HIV infection and mourning those who have died of the disease.
http://www.chiff.com/a/world-aids-day.htm

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ख़ामोशी शायरी के उम्दा शैर "कह रहा है मौज़ -ए -दरिया से समुन्दर का सुकून जिस में जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है।

कह रहा है मौज़ -ए -दरिया से समुन्दर का  सुकून जिस में जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है। कह रहा है शोर - ए-दरिया से समुन्दर का सुकूत , जिसका जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है ।                                    (नातिक़  लखनवी साहब ) The river's raging ........ मुस्तकिल बोलता ही रहा  हूँ , हम लबों से कह न पाए उन से हाल -ए-दिल कभी , और वो समझे नहीं ये ख़ामशी क्या चीज़ है।  शायरी :वो अपने ध्यान में बैठे अच्छे लगे हम को   कह रहा है  मौज  -ए -दरिया से  समन्दर  का सुकून , जिस में जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो खामोश है . "ख़ामोशी शायरी के उम्दा शैर " Search Results Web results Top 20 Famous Urdu sher of Khamoshi Shayari | Rekhta kah  rahā hai shor-e-dariyā se  samundar  kā sukūt.  jis  kā jitnā  zarf  hai utnā  hī vo  ḳhāmosh hai. the river's raging ... mustaqil boltā  hī  rahtā huuñ ... ham laboñ se  kah  na paa.e un se hāl-e-dil kabhī. aur  vo  samjhe nahīñ ye ḳhāmushī kyā chiiz hai ... Tags:  Famous  sh

मन फूला फूला फिरे जगत में झूठा नाता रे , जब तक जीवे माता रोवे ,बहन रोये दस मासा रे , तेरह दिन तक तिरिया रोवे फ़ेर करे घर वासा रे।

पेड़ से फल पकने के बाद स्वत : ही गिर जाता है डाल से अलग हो जाता है एक मनुष्य ही है जो पकी उम्र के बाद भी बच्चों के बच्चों से चिपका रहता है। इसे ही मोह कहते हैं। माया के कुनबे में लिपटा रहता है मनुष्य -मेरा बेटा मेरा पोता मेरे नाती आदि आदि से आबद्ध रहता है।  ऐसे में आध्यात्मिक विकास के लिए अवकाश ही कहाँ रहता है लिहाज़ा : पुनरपि जन्मम पुनरपि मरणम , पुनरपि जननी जठरे शयनम।  अनेकों जन्म बीत गए ट्रेफिक ब्रेक हुआ ही नहीं।    क्या इसीलिए ये मनुष्य तन का चोला पहना था। आखिर तुम्हारा निज स्वरूप क्या है। ये सब नाते नाती रिश्ते तुम्हारे देह के संबंधी हैं  तुम्हारे निज स्वरूप से इनका कोई लेना देना नहीं है। शरीर नहीं शरीर के मालिक  शरीरी हो तुम। पहचानों अपने निज सच्चिदानंद स्वरूप को।  अहम् ब्रह्मास्मि  कबीर माया के इसी कुनबे पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं :मनुष्य जब यह शरीर छोड़ देता है स्थूल तत्वों का संग्रह जब सूक्ष्म रूप पांच में तब्दील हो जाता है तब माँ जीवन भर संतान के लिए विलाप करती है उस संतान के लिए जो उसके जीते जी शरीर छोड़ जाए। बहना दस माह तक और स्त्री तेरह दिन तक। उसके

उद्धरेदात्मनात्मानं नात्मानमवसादयेत | आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव रिपुरात्मन : ||

उद्धरेदात्मनात्मानं   नात्मानमवसादयेत |  आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव  रिपुरात्मन :  ||  अपने द्वारा अपना उद्धार करें , अपना पतन न करें क्योंकि आप ही अपना मित्र हैं  और आप ही अपना शत्रु हैं ।  व्याख्या :गुरु बनना या बनाना गीता का सिद्धांत नहीं है। वास्तव में मनुष्य आप ही अपना गुरु है। इसलिए अपने को ही उपदेश दे अर्थात  दूसरे में कमी न देखकर अपने में ही कमी देखे और उसे मिटाने की चेष्टा करे। भगवान् भी विद्यमान हैं ,तत्व ज्ञान भी विद्यमान है और हम भी विद्यमान हैं ,फिर उद्धार में देरी क्यों ? नाशवान व्यक्ति ,पदार्थ और क्रिया में आसक्ति के कारण ही उद्धार में देरी हो रही है। इसे मिटाने की जिम्मेवारी हम पर ही  है ; क्योंकि हमने ही  आसक्ति की है।  पूर्वपक्ष: गुरु ,संत और  भगवान् भी तो मनुष्य का उद्धार करते हैं ,ऐसा लोक में देखा जाता है ? उत्तरपक्ष : गुरु ,संत और भगवान् भी मनुष्य का तभी उद्धार करते हैं ,जब वह (मनुष्य )स्वयं उन्हें स्वीकार करता है अर्थात उनपर श्रद्धा -विश्वास करता है ,उनके सम्मुख होता है ,उनकी शरण लेता है ,उनकी आज्ञा का पालन करता है। गुरु ,संत और भगवान् का कभी अभाव नह